---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली ब्लास्ट का नया वीडियो आया सामने, रेड लाइट पर वाहनों के बीच खड़ी कार, 10 सेकंड में मची चीख पुकार

Delhi Blast Case: दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें i20 कार को वाहनों के बीच देख सकते हैं और फिर धमाका होते हुए भी देखा जा सकता है. यह धमाके का अब तक सबसे क्लोज वीडियो है, जिसकी जांच फोरेंसिक डिपार्टमेंट कर रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 13, 2025 06:43
delhi blast | terrorist attack | i20 car
दिल्ली में कार धमाके की साजिश तुर्की में बैठे आतंकियों ने रची थी.

Delhi Blast New Video: दिल्ली ब्लास्ट का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रेड लाइट पर वाहनों के बीच i20 कार दिख रही है और 10 सेकंड के अंदर धमाका हो जाता है. धमाका होने के बाद आग की लपटें और लोग इधर-उधर भागते नजर आते हैं. धमाके का यह वीडियो अब तक का सबसे क्लोज वीडियो है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि धमाका हुआ और लोग अपनी गाड़ियों से निकलकर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. चीख पुकार मची है और काला धुआं फैल गया है.

धमाके में 12 लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास सड़क पर भीड़ के बीच कार धमाका हुआ, जिससे भड़की आग ने आस-पास की कारों को भी चपेट में लिया. धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए. केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में एक रिजॉल्यूशन पास करके धमाके को आतंकी हमला माना गया और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को हमले की जांच सौंपी गई. दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट भी जांच कर रहा है. गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में आतंकी हमले की FIR दर्ज की गई है.

इस्तेमाल हुआ विस्फोटक पदार्थ

धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे हुआ और लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ. आतंकी हमले के लिए हरियाणा नंबर की हुंडई i20 कार का इस्तेमाल किया गया, जिसमें मिलिट्री-ग्रेड विस्फोटक (जैसे RDX या अमोनियम नाइट्रेट) भरा हुआ था. ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर का कनेकशन फरीदाबाद और पुलवामा में पकड़े गए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से था, जिसमें डॉक्टर शामिल थे. आतंकी उमर ने कुछ दिन पहले 2 कारें एक i20 और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट खरीदी थी. i20 कार से दिल्ली में आतंकी हमला किया, जो हरियाणा से दिल्ली में एंटर हुई थी. लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार हरियाणा के नूंह जिले के गांव खंडावली में सड़क पर लावारिस हालत में खड़ी मिली.

First published on: Nov 13, 2025 06:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.