Delhi Blast latest update: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए आतंकी हमले की प्रशंसा करने पर राज्य भर से 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. आतंकी हमले में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. हमले में गाड़ी चला रहे कश्मीरी डॉक्टर डॉ उमर उन-नबी की मौत हो गई. मुख्यमंत्री सरमा ने पत्रकारों से बातचीत में जीरो टॉलरेंस पर जोर देते हुए कहा कि 100 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट की जांच जारी है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के सिलसिले में असम भर में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए लोगों में रफीजुल अली (बोंगैगांव), फौरीद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजाई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मुल्ला उर्फ बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा) शामिल हैं. हिंसा का महिमामंडन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
जो भी social media पर पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, उसे हमारी सरकार जेल में भेज देगी।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 13, 2025
अभी 17 ऐसे पाकिस्तानी प्रेमी जेल में हैं और 100 अन्य की जाँच चल रही है। pic.twitter.com/8c2vY5Kkz2
आतंक का समर्थन करने वालों को नहीं बख्शेंगे
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ असम पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है, जो आगे भी जारी रहेगा. आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ये लोग असम में हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर घटनास्थल पर विस्तृत जांच जारी है. दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के कर्मी गुरुवार को संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. अब तक, लाल किले के पास हुए विस्फोट के लिए गिरफ्तार किए गए कुल आठ लोगों में एक महिला और तीन डॉक्टर शामिल हैं.










