Delhi BJP New CM: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी नतीजों केे 4 दिन बाद भी सीएम फेस तय नहीं कर पाई है। बीजेपी का अगला सीएम कौन होगा? यह सवाल अब भी कायम है। बीजेपी की ओर से अभी इसको लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है। हालांकि अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार बीजेपी दिल्ली में पूर्वांचली नेता को सीएम या डिप्टी सीएम बना सकती है। बीजेपी ऐसे नेता को सीएम बनाएगी जो बिहार से ताल्लुक रखते हो। ऐसे में बीजेपी को दो बड़े फायदे होंगे।
दिल्ली में किसी पूर्वांचली को सीएम बनाकर बीजेपी को दो बड़े फायदे मिल सकते हैं। यूपी के पूर्वांचल में बीजेपी को फायदा मिल सकता है। पूर्वांचल में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली है जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों इसी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्वांचल की 27 में से सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली। जबकि सपा और कांगे्रस ने यहां 16 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि बात करें 2022 यूपी विधानसभा चुनाव की तो पूर्वांचल की 60 सीटों में से बीजेपी को 29 सीटों पर जीत मिली, जबकि सपा 31 सीटें जीतने में सफल रही।
बिहार में फायदा ढुंढ रही बीजेपी
ऐेसे में पूर्वांचली वोटर्स के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए बीजेपी किसी पूर्वांचली नेता को सीएम या डिप्टी सीएम बना सकती है। जिससे बिहार और आगामी यूपी चुनाव में वह इन क्षेत्रों से अधिक सीटें जीत सके। बीजेपी बिहार में धीरे-धीरे अपना प्रभाव बढ़ा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में उसे 78 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में वह विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन जदयू से गठबंधन के कारण अपना सीएम नहीं बना पाई थी। इस बार तो गठबंधन बीजेपी की मजबूरी है क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार के लिए नीतीश कुमार जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः Delhi में चुनाव हारे AAP नेताओं की कितनी बदली जिंदगी? Youtube पर मिलेगा जवाब
दिल्ली में मिला साथ
दिल्ली में पूर्वांचल वोटर्स ने इस बार बीजेपी का साथ दिया। जोकि पिछले दो चुनाव से आप पार्टी के साथ थे। बीजेपी ने इस बार झुग्गी और काॅलोनियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां पूर्वांचल वोटर्स की तादाद ठीक है। झुग्गी बस्ती की 18 विधानसभा में से 10 में बीजेपी ने जीत दर्ज की। ऐसे में इस बार दिल्ली में 17 सीटें जितवाने में पूर्वांचलियों की बड़ी भूमिका है।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार यमुना रिवर फ्रंट पर ले सकती है बड़ा फैसला, दिल्ली में शपथ से पहले एक्शन में BJP