---विज्ञापन---

दिल्ली

30000 मेहमान, 50 बॉलीवुड सेलेब और…जानें दिल्ली के नए CM के शपथ ग्रहण समारोह में क्या खास?

New Government Formation In Delhi Preparations: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 12 दिन बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 18, 2025 12:29
New Government Formation In Delhi Preparations
New Government Formation In Delhi Preparations

New Government Formation In Delhi Preparations: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 12 दिन बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। हालांकि, बीजेपी ने अब तक सीएम फेस फाइनल नहीं किया है। पार्टी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को बुलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले 16 फरवरी शाम को खबर आई कि 17 फरवरी को विधायक दल की मीटिंग होगी और 18 को शपथ ग्रहण होगा। हालांकि, इसे कुछ देर बाद दो दिन के लिए टाल दिया गया।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी आएंगे। दिल्ली के 12 से लेकर 16 हजार लोगों को भी बुलाने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी बनाया गया है।

---विज्ञापन---

क्या है कार्यक्रम की तैयारी

शपथ ग्रहण के लिए 3 अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे। तीनों मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा। एक बड़े मंच पर प्रधानमंत्री, उप राज्यपाल, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्र परिषद के अन्य सदस्य रहेंगे।

अन्य मंचों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री होंगे। समारोह में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री उपस्थिति रहेंगे। एक मंच पर सम्मानित अतिथि और साधु-संतों को जगह दी जाएगी। मैदान में बीस हजार से भी अधिक कुर्सियां और सोफा सेट लगाया जाएगा। पूरे मैदान पर लाल कार्पेट बिछाया जाएगा।

---विज्ञापन---

रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें गायक कैलाश खैर की प्रस्तुति भी होगी। इस भव्य आयोजन में 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रसिद्ध उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया।

समारोह में साधु-संतों में बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। प्रमुख देशों के राजनयिकों को भी आमंत्रण दिया गया है। आयोजन के लिए लाडली बहनों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा।

साथ ही दिल्ली के किसान भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही दिल्ली से आम लोगों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रण दिया गया है। पार्टी ने दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। लोकल कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें-  New Delhi Stampede: 20 मौतों का असली सच आया सामने, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए थे

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 18, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें