नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, 18 मार्च की रात 11: 58 बजे जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के मुकरबा चौक पर ऑटो पार्ट्स कारोबारी राजेश अग्रवाल के साथ लूटपाट हुई। बाइक सवार एक बदमाश ने उन्हें चाकू मारककर घायल किया और उनसे 8 लाख 80 हजार रुपए और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गया।
नौकर को उतारने के लिए सड़क पर रुका था कारोबारी
वारदात के दौरान कारोबारी अपनी कार में थे। उनके साथ उनका नौकर मनीष था और वह मनीष को उतारने के लिए मुकरबा चौक पर रुके थे। इस दौरान मौका पाकर बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस को हुआ नौकर पर शक, मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला गया
पुलिस के अनुसार मनीष के मोबाइल फोन रिकॉर्ड से पता चला कि वह बदमाश से मिला हुआ है। मनीष की निशानदेही पर आरोपी सतनाम को पकड़ा गया। मनीष ने बताया कि वह सतनाम के मकान में किराए पर रहता है और वह मॉरिशस जाना चाहता था। जिसके लिए उसने लूटपाट की साजिश रची। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू, बैग और अन्य सामान बरामद किया गया।