Woman Protest Against Kailash Gehlot: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। इस बीच आप ने 70 और कांग्रेस ने 47 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। हालांकि बीजेपी ने अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। खबर है कि जनवरी के पहले सप्ताह में पार्टी एक साथ सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
इस बीच आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए पूर्व मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत का विरोध शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार इस बार कैलाश गहलोत नजफगढ़ से नहीं बल्कि बिजवासन से चुनाव लड़ेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीजेपी आलाकमान को अवगत करा दिया है। जब इस बात की भनक बिजवासन की स्थानीय महिलाओं को लगी उन्होंने कैलाश गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने कहा कैलाश गहलोत नजफगढ़ का विधायक रहते हुए पिछले 10 साल में कोई काम नहीं किया। अब वे बीजेपी में चले गए हैं और बिजवासन विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं। pic.twitter.com/iXkOq57Ji5
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) December 25, 2024
---विज्ञापन---
बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं करेंगे
शिव मंदिर अंबेडकर काॅलोनी में विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कैलाश गहलोत नजफगढ़ के विधायक रहते हुए पिछले 10 साल में कोई काम नहीं किया। अब वे बीजेपी में चले गए हैं और बिजवासन विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा नजफगढ़ विधानसभा का सत्यानाश करके वे अब बिजवासन का सत्यानाश करने आए हैं। बिजवासन के लोग यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। महिलाओं ने कहा बाहरी कैंडिडेट को हम स्वीकार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में हनी ट्रैप का खुलासा, लड़की बातों में फंसाती, फिर Special-26 की तरह धमक पड़ती नकली पुलिस
बता दें कि बिजवासन विधानसभा में कैलाश गहलोत की ओर से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान वहां पहुंची महिलाओं ने कैलाश गहलोत के खिलाफ नारेबारजी शुरू कर दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा हमारी बात ऊपर तक पहुंचा दी जाए, हम लोग बाहरी उम्मीदवार का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election: कांग्रेस ने 50 फीसदी नए चेहरों पर खेला दांव; दूसरी लिस्ट के क्या मायने?