Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद विधायक दल की बैठक होगी। विधायकों में से ही दिल्ली का सीएम चुना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में डिप्टी सीएम नहीं बनाया जाएगा। दिल्ली में यमुना की सफाई सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी और इसको लेकर काम किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पहली कैबिनेट में ही बड़े फैसले लिए जाएंगे। आयुष्मान भारत की योजना दिल्ली में लागू की जाएगी। दिल्ली में डिप्टी सीएम बनाने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब पार्टी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। अब कोई डिप्टी सीएम नहीं बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार यमुना रिवर फ्रंट पर ले सकती है बड़ा फैसला, दिल्ली में शपथ से पहले एक्शन में BJP
सूत्रों के मुताबिक अंतिम फैसला पीएम मोदी के आने के बाद लिया जाएगा। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग 16 फरवरी के बाद हो सकती है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में बीजेपी सीएम पद के अलावा दो डिप्टी सीएम बना सकती है। किसी महिला विधायक के नाम पर विचार किए जाने की बात सामने आई थी। कयास लग रहे थे कि भाजपा जल्द इसके लिए ऑब्जर्वर नियुक्त करेगी। दो डिप्टी सीएम बनाने का उद्देश्य विभिन्न जातियों, समुदायों और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के विधायकों को समायोजित करना था। भाजपा ऐसा प्रयोग पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कर चुकी है। अब पार्टी सूत्रों ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
आलाकमान तय करेगा सीएम- बिधूड़ी
फिलहाल बीजेपी ने अपने सीएम पद को लेकर भी संकेत नहीं दिया है। दिल्ली का सीएम कौन होगा, इस सवाल के जवाब का इंतजार सभी को है? ऐसे में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तमाम कयासों पर तंज कसा है। दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बिधूड़ी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी में टूट होगी। दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब आलाकमान तय करेगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi में चुनाव हारे AAP नेताओं की कितनी बदली जिंदगी? Youtube पर मिलेगा जवाब