Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में आज का दिन दिल्ली के लिए और दिल्लीवासियों के लिए बेहद खास है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। ये तो आपने सुना ही होगा की वोटों की गिनती राउंड के हिसाब से होती है। दरअसल जहां ज्यादा राउंड में काउंटिंग होगी वहां के रिजल्ट देर से आएंगे और जहां कम राउंड में काउंटिंग होगी वहां पर रिजल्ट जल्दी आ जाएंगे। लेकिन कभी ये भी दिमाग में आया होगा कि आखिर राउंड में गिनती होती कैसे है? आइए जान लेते हैं चुनाव मतगणना का पूरा प्रोसेस क्या है?
5 फरवरी को हुई थी वोटिंग अब काउंटिंग की बारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को अच्छे से संपन्न हो गए थे। अब बारी है रिजल्ट की जिसका सभी को इंतजार है। आज फाइनली पता चल जाएगा की दिल्ली में किसकी हुकुमत चलेगी। शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती अलग-अलग काउंटिंग सेंटर पर शुरू हो जाएगी। वोटों की गिनती राउंड के हिसाब से होगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर उठाए सवाल, कुंभ पर भी बोले
ये कैसे पता चलता है किस सीट पर कितने राउंड?
अब ये जान लेते हैं कि कितने राउंड में गिनती होगी ये कैसे पता चलता है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि किस विधानसभा क्षेत्र में कितने पोलिंग स्टेशन हैं और वहां कितने राउंड वोटों की गिनती हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि हर विधानसभा में काउंटिंग के लिए 7 से लेकर 14 टेबल लगाए जाते हैं। खास बात ये है कि हर टेबल पर एक समय में एक बूथ का ईवीएम ओपन होता है। इस प्रकार जान लें कि जैसे किसी विधानसभा क्षेत्र में 200 पोलिंग स्टेशन हैं और वहां काउंटिंग के लिए टेबल लगाए गए हैं तो वहां पर 20 राउंड में गिनती होगी। ऐसे में दिल्ली कैंट में वोटों की गिनती 8 राउंड में पूरी होने की संभावना होती है।
किन राउंड में लगता है ज्यादा समय
अब ये जान लेते हैं कि वो कौन से क्षेत्र हैं जहां ज्यादा राउंड में गिनती होगी। ज्यादा राउंड में गिनती बड़े विधानसभा क्षेत्रों में होती है जैसे बुराड़ी, विकासपुरी आदि इलाके। इन सभी बड़े क्षेत्रों में 25 से ज्यादा राउंड में वोटों की गिनती होगी। सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाती है और पहले आधे घंटे में सिर्फ पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होती है। उसके बाद शुरू होती है EVM की गिनती। नियमानुसार पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम की गिनती से पहले शुरू हो जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता तो काउंटिंग को रोक दिया जाता है और पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होगी।
कितने समय में आ जाते हैं नतीजे
अब ये जान लें कि चुनाव का पहला रिजल्ट दोपहर 12 बजे तक आ सकता है। वहीं लास्ट रिजल्ट आने में शाम 6 बजे तक का समय लग सकता है। लास्ट में काउंटिंग और मिलान की बारी होती है। अब ये भी जान लेते हैं कि कैसे होती है ईवीएम की सुरक्षा? इसके लिए काउंटिंग सेंटर पर स्ट्रांग रूम बने होते हैं जहां मशीन रखी जाती हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों की निगरानी में स्ट्रांग रूम खोला जाता है और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटिंग शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: हो गई भविष्यवाणी… अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे ‘दिल्ली के किंग’! क्या सच होगी टैरो कार्ड रीडर की प्रीडिक्शन