---विज्ञापन---

Delhi Elections: फलोदी सट्टा बाजार ने अचानक बदले अनुमान, दिग्गजों की सीटों का भी बताया हाल

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। दिल्ली में पिछले 10 साल से आप सत्ता में है। बीजेपी को इस बार जीत की उम्मीद है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 3, 2025 19:30
Share :
Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और उम्मीद कर रही है कि इस बार जीत की हैट्रिक लगाएगी। बीजेपी को उम्मीद है कि वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी। हालांकि अंतिम नतीजे 8 फरवरी को ही घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजों से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने 70 सीटों के लिए अनुमान जारी किया है, जिसके बाद प्रत्याशियों की हार और जीत को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:SP-BJP की साख दांव पर… मिल्कीपुर सीट पर नए मुद्दे ने किसकी बढ़ाई मुश्किल?

---विज्ञापन---

चुनाव की घोषणा के समय फलोदी सट्टा बाजार ने आम आदमी पार्टी (AAP) की बढ़त का अनुमान लगाया था। दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है, अब चुनाव से पहले सट्टा बाजार ने अपने अनुमानों में कुछ बदलाव किए हैं। आम आदमी पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। आप की नजर तीसरी बार जीत पर है।

यह भी पढ़ें : ‘वोटिंग से पहले ही बिखर रहे हैं झाड़ू के तिनके’, दिल्ली में पीएम मोदी का AAP पर हमला

---विज्ञापन---

हालांकि पहले से स्थिति कुछ अलग है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक सीटों की संख्या प्रभावित हो सकती है। फलोदी सट्टा बाजार ने इससे पहले अनुमान लगाया था कि आप 37-39 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अब जो नए अनुमान जारी किए गए हैं, उनमें मामूली वृद्धि दिखाई गई है यानी आप 38-40 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। यह आप के पक्ष में सकारात्मक बदलाव का संकेत है।

वीआईपी सीटों के लिए पूर्वानुमान

  • नई दिल्ली: इस सीट पर आप ने अरविंद केजरीवाल, बीजेपी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित पर दांव खेला है। सट्टा बाजार के अनुसार आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां से आगे हैं। गुरुवार तक केजरीवाल के पक्ष में सट्टा ऑड्स 66-85 थे।
  • कालकाजी: इस सीट से आप ने सीएम आतिशी, बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा पर दांव खेला है। सट्टा बाजार के अनुसार आतिशी आगे चल रही हैं।
    उनके पक्ष में ऑड्स 25-33 हैं।
  • जंगपुरा: इस सीट पर आप ने मनीष सिसोदिया, बीजेपी ने तरविंदर एस मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है। फलोदी के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं। गुरुवार तक उनके पक्ष में ऑड्स 55-70 हैं।

Disclaimer: ये फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान हैं। अंतिम परिणाम 8 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 03, 2025 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें