---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Elections Result: वो 5 कारण, जिनकी वजह से दिल्ली में BJP को मिली बड़ी जीत

Delhi Vidhan Sabha Elections 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी को बहुमत मिल गया है। बीजेपी राजधानी में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। आइए जानते हैं बीजेपी की जीत के बड़े कारण।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 8, 2025 15:26
Delhi Assembly Elections Result 2025
Delhi Assembly Elections Result 2025

Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी को बहुमत मिल गया था। बीजेपी कई सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। उसे 47 और आप को 23 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है। नई दिल्ली सीट से आप के अरविंद केजरीवाल की हार हुई है। कालकाजी सीट से आतिशी जीत गई हैं। राजधानी में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार आई है। आइए जानते हैं दिल्ली में बीजेपी की जीत के बडे़ कारण।

बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट

दिल्ली में बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट काम कर गया है। पार्टी ने यूपी और बिहार के वोटर्स को साधने के लिए विशेष रणनीति के तहत यूपी और बिहार के 100 से अधिक सांसदों और विधायकों को 30 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। यहां पर हर एक पूर्वांचली वोटर्स के घर-घर जाकर आप सरकार की विफलता के बारे में बताया गया। बीजेपी के माइक्रो मैनेजमेंट के कारण ही पार्टी को 27 साल बाद बड़ी जीत मिली है।

---विज्ञापन---

10 साल की एंटी इंन्कमबेंसी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ 10 साल की एंटी इनकमबेंसी थी। पार्टी के आला नेता भ्रष्टाचार के आरोप मे जेल में थे। इसके अलावा अधिकांश विधायकों के खिलाफ आम जनता के मन में गुस्सा था। कई विधायक ऐसे थे, जो अपने क्षेत्र की जनता के बीच नहीं जाते थे। गंदा पानी, टूटी सड़कें जैसे मुद्दे आप के खिलाफ काम कर गए।

---विज्ञापन---

दिल्ली शराब नीति

दिल्ली में आप सरकार की नई शराब नीति भी पार्टी की हार का बड़ा कारण बनी। बीजेपी ने दिल्ली शराब नीति में घोटाले को बड़ा मुद्दा बनाया। पार्टी ने बताया कि कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई पार्टी की लीडरशिप जेल पहुंच गई। मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह जैसे बड़े नेता शराब नीति के कारण जेल में रहे। चुनाव में बीजेपी ने प्रचार के दौरान इसका बार-बार जिक्र किया।

 

बीजेपी की आक्रामक प्रचार अभियान

बीजेपी किसी भी चुनाव को जी जान से लड़ती है। चाहे वह निकाय चुनाव हो या विधानसभा चुनाव। दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 70 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सांसदों और विधायकों को सौंपी थी। इसके अलावा यूपी, राजस्थान, एमपी, असम, उत्तराखंड, हरियाणा के सीएम भी प्रचार के लिए मैदान में उतरे। केंद्रीय लीडरशिप से पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह ने एक दर्जन से अधिक सभाएं कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। इसका फायदा भी पार्टी को मिला।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 08, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें