Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दशहरा पर एक्यूआई चिंताजनक हालत में पहुंच गया था। लेकिन दशहरा के बाद बुधवार को दिल्ली की जहरीली हो चुकी हवा में कुछ सुधार देखने को मिला। त्योहारों के बीच दिल्ली और एनसीआर के लोगों को प्रदूषण बढ़ने की हर बार चिंता होती है। क्योंकि दिल्ली और एनसीआर में त्योहार पर जमकर आतिशबाजी की जाती है। पटाखे जलाए जाने के कारण दिल्ली की हवा बिगड़ जाती है।
यह भी पढ़ें-‘सबसे सेक्सुअली एक्टिव महिला’…एक साल में 300 लोगों से किया सेक्स, डेटिंग ऐप से खोजे पार्टनर
एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ जाती है। लेकिन इस बार दशहरा के बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी पर खास असर नजर नहीं आया है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सुबह के समय दिल्ली के एक्यूआई में सुधार नजर आया है। दिल्ली का टोटली एयर क्वलिटी इंडेक्स 190 दर्ज किया गया है। मंगलवार को ये लगभग 303 दर्ज किया गया था।
वहीं, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 नोट किया गया था। यह काफी खराब श्रेणी माना जाता है। रविवार के मुकाबले इसमें 50 अंकों की गिरावट रही थी। वहीं, 3 इलाकों में तो हवा काफी खराब नोट की गई थी। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा था। गुरुग्राम की हवा सबसे बेहतर नोट की गई थी।
#WATCH | National capital's overall air quality stands at 190 in the 'Moderate' category as per SAFAR-India.
(Visuals from Kashmere Gate ISBT) pic.twitter.com/pSMewg63oF
— ANI (@ANI) October 25, 2023
26 अक्टूबर को फिर खराब होगी हवा!
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि बुधवार को दिन में हवा का स्तर खराब हो सकता है। 26 अक्टूबर को भी एक्यूआई में बढ़ने के आसार जताए गए हैं। दिल्ली सरकार फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा फेज शुरू कर चुकी है।
जिसके तहत ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को चलाने का फैसला लिया जा चुका है। यह अभियान गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की ओर से मीटिंग ली गई थी। जिसमें इसको लेकर फैसला लिया गया था।