Delhi AQI: दिल्ली में पिछले कई दिनों से हर सुबह AQI 400 पार पहुंच रहा है. यह गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. आज सुबह भी दरियागंज इलाके के आस-पास सीपीसीबी ने AQI 455 बताया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. शहर में जहरीली धुंध की एक परत छाई हुई है. इसी के साथ पिछले कई दिनों से दिल्ली में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, लेकिन इन हवाओं से दिल्ली की हवा में घुला जहर कम नहीं हो रहा है. स्थिति को देखते हुए दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है. आज दिल्ली के किस क्षेत्र में कितना AQI है और IMD ने मौसम को लेकर क्या अपडेट दिया है? यहां देखिए.
आज भी गंभीर स्थिति में AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह दरियागंज इलाके में AQI 455 तक पहुंच गया. इसके पहले दिल्ली में 418 AQI था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. मंगलवार को भी AQI 428 दर्ज किया गया था. इसी को देखते हुए ग्रैप-3 लागू किया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली के हालात हुए ‘गंभीर’, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर 408 रहा AQI
#WATCH | Delhi: Visuals around the Daryaganj area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. The AQI in the area is 455 in the 'Severe' category, as claimed by the CPCB pic.twitter.com/bP60Z7T0Yo
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 13, 2025
IMD ने मौसम पर क्या दिया अपडेट?
दिल्ली में नवंबर की शुरुआत से ही हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. समय के साथ सर्दी का एहसास बढ़ता जा रहा है. लोगों ने सुबह शाम में घर से निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के आखिर तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: ‘सांस लेने में दिक्कत… आंखों और गले में जलन’, दिल्ली का AQI पहुंचा










