Delhi IGI Airport Custom Department : एयरपोर्ट पर कई यात्री सोना, चांदी, दुर्लभ प्रजाति के जानवर जैसे कई सामानों की तस्करी करते पकड़े जाते हैं। कई बार तो फ्लाइट के क्रू मेंबर भी इसमें शामिल होते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि लोग प्राइवेट पार्ट में भी सोना छिपाकर ले आते हैं और फिर पकड़े जाते हैं। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी एक शख्स पकड़ा गया, जो अजीब तरीके से लाखों का सोना छिपाकर ला रहा था।
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्डन खजूर में सोना छिपाकर ला रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स के पास से 172 ग्राम सोना जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री जेद्दा से भारत लौटा था और तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ है।
ऐसे पकड़ा गया 56 साल का शख्स
कस्टम के मुताबिक, स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 26 फरवरी को ग्रीन चैनल के बाहर निकलते समय फ्लाइट संख्या एसवी-756 से उतरे 56 साल के एक भारतीय पुरुष यात्री को रोका। बैगेज के एक्स-रे स्कैन के दौरान कुछ संदिग्ध दिखा। इसके साथ ही जब यात्री डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से गुजरा तो एक तेज बीप की आवाज सुनाई दी।
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्डन खजूर में छिपाकर रखा गया 172 ग्राम सोना जब्त किया…जेद्दा से आए यात्री की तलाशी के दौरान मिला#IGIAirport#Delhiairport pic.twitter.com/cYg1iP2sn9
---विज्ञापन---— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) February 27, 2025
इसके बाद अधिकारी सतर्क हो गए और शख्स की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि गोल्डन खजूर के अंदर पीले रंग के धातु के टुकड़े भरे गए थे, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन अधिकारियों ने न सिर्फ इसे जब्त कर लिया बल्कि जांच के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का मानना है कि यह धातु सोना है और इसका वजन 172.00 ग्राम है। 172 ग्राम सोने की कीमत 14 लाख से अधिक है।
यह भी पढ़ें : करोड़पति से कातिल बनने वाला Dosa King कौन? 3000 करोड़ का सम्राज्य एक चूक से खत्म
दिल्ली से जेद्दा की दूरी करीब 3800 किमी है। यह शख्स जेद्दा में खजूर में ‘सोना’ भरकर निकला था लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के अधिकारियों के सामने उसकी चाल कामयाब नहीं हो पाएगी और पकड़ा जाएगा।