---विज्ञापन---

Delhi AQI: दिल्ली की हवा में अभी कम नहीं होगा ‘जहर’, NCR में ग्रेटर नोएडा के हालात सबसे खराब

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में है। सोमवार को 3 इलाकों में हालात खराब रहे। वहीं, शादीपुर में सबसे अधिक 352 एक्यूआई दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार अभी प्रदूषण बना रहेगा। हवा में प्रदूषकों के कारण सुबह के समय स्मॉग रहेगा। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 07:56
Share :
Delhi Weather, Delhi AQI, Delhi Pollution

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में अभी वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है। हवा अभी भी खराब श्रेणी में है। सोमवार की बात करें, तो एक्यूआई 263 दर्ज किया गया है। जो सही स्थिति नहीं है। हालांकि रविवार से कुछ सुधार है। उसके मुकाबले 50 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के 3 इलाके बेहद खराब और 27 में खराब स्थिति दर्ज की गई है। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब रही है। सबसे कम एक्यूआई गुरुग्राम में दर्ज किया गया है।

फिलहाल त्योहारों का मौसम चल रहा है और सर्दी ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी है। लेकिन हवा का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। मंगलवार यानी आज दशहरा का त्योहार है। ऐसे में रावण दहन बड़े स्तर पर दिल्ली और साथ लगते इलाकों में होने जा रहा है। वहीं, कल और परसों की अनुमानित हवा और जहरीली होगी। विशेषज्ञों ने कहा है कि AQI और बढ़ेगा

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-हैकिंग या बड़ी सुरक्षा चूक! कैसे ONLINE प्रकाशित हो गया ब्रिटिश पीएम का मोबाइल नंबर?

सुबह के समय स्मॉग की स्थिति बनी हुई है। धूप निकलने के बाद लोगों को इससे राहत मिल रही है। दिल्ली की ओवरऑल हवा खराब दर्ज की गई है। विशेषज्ञों ने बताया है कि हवा की गति और दिशा में चेंज होना इसका कारण है। पराली का धुआं राजधानी पहुंच रहा है। जिससे और प्रदूषण बढ़ा है। जिसके बाद ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू किया गया है।

---विज्ञापन---

सुबह के समय छा रही है धुंध

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की ओर से बताया गया है कि अभी हवा 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा चल रही है। सोमवार को उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम की दिशा से हवा चली है। सुबह के समय धुंध छाए रहने के आसार हैं। जिसके कारण हवा खराब स्थिति में रहेगी। बुधवार को भी उत्तर पश्चिम दिशा से हवा चलेगी। गति 8 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें-Swiss Woman Murder Case: हत्या से 4 दिन पहले गुरप्रीत ने खरीदा था चेन और ताला, मोबाइल से खुलेगा मर्डर मिस्ट्री का राज

सोमवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा 124 रिकॉर्ड की गई है। जो सही नहीं है। वहीं, पीएम 10 का लेवल 215 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से बताया गया है कि 3 इलाकों में हवा खराब रही है। शादीपुर में सबसे अधिक एक्यूआई 352 रिकॉर्ड किया गया है। आरके पुरम में 303 और नेहरू नगर में 305 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। 27 इलाकों में बेहद खराब हवा रही है।

फरीदाबाद में एक्यूआई रहा 256

पटपड़गंज में 291, ओखला फेज-2 में 288, मथुरा रोड 164 और जहांगीरपुरी में 294 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसके अलावा वजीरपुर में 296, बुराड़ी क्रॉसिंग में 274, डीटीयू में 193, बवाना में 290, पंजाबी बाग में 280, आईटीओ में 269, मुंडका में 284, द्वारका सेक्टर-8 में 287 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई सबसे ज्यादा नोट किया गया है। एक्यूआई 299 रहा है, जोकि खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली में 263, फरीदाबाद में 256, गाजियाबाद में 220, गुरुग्राम में 182 और नोएडा में 229 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 06:15 AM
संबंधित खबरें