---विज्ञापन---

दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एंटी स्मॉग गन चलाने के निर्देश, हॉटस्पॉट इलाकों में मंडराया खतरा

Instructions to stop Air Pollution in Delhi : दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, आने वाले 15-20 दिन दिल्ली के लिए भारी रहने वाले हैं। इस बीच राजधानी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 1, 2023 21:27
Share :

Instructions to stop Air Pollution in Delhi : दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली में एक्यूआई 350 के आसपास बना हुआ है। वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है। आने वाले 15-20 दिन दिल्ली के लिए भारी रहने वाले हैं। बता दें कि सीएक्यूएम ने ग्रेप-2 लागू करने के निर्देश दिए थे, जिसे दिल्ली में लागू किया गया है।

हॉटस्पाट के लिए तय किए जाएंगे मानक

दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर काफी बढ़ रहा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए ग्रेप-2 के नियमों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त मींटिग की गई है। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हॉटस्पॉट पर सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अगर अगले एक हफ्ते तक हॉटस्पॉट पर एक्यूआई का लेवल 400 से ऊपर बना रहा तो उस हॉटस्पाट के एक किलोमीटर के एरिया के अंदर सभी निर्माण कार्य को बंद करने के आदेश दिए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें -हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की तो शख्स ने कर दी जज को ही मौत की सजा देने की मांग, अवमानना करने पर भेजा जेल

सरकारी विभाग में हीटर उपलब्ध कराने के आदेश

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने पिछली मीटिंग में सभी एस.डी.एम. को आदेश दिया था कि वे अपने-अपने एरिया के आर.डब्लू.ए. के साथ मीटिंग करें। अभी तक 996 आर.डब्लू.ए के साथ एस.डी.एम. ने मीटिंग की है। बात दें कि ठंड के दिनों में जगह-जगह सिक्योरिटी गार्ड के द्धारा जो ठंड से बचने के लिए आग जलाने की घटना होती हैं, उसे रोकने के लिए उनको हीटर देने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी सरकारी विभाग के विभागाध्याक्षों को यह आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने विभाग में रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हिटर उपलब्ध करवाए जिससे की बायोमास वार्निंग को कम किया जा सके।

---विज्ञापन---

भीड़-भाड़ वाले रूट पर 128 शटल बस सेवा शुरू

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि ग्रेप 2 के कार्यान्वयन के तहत डीटीसी और मैट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम ने डीटीसी ने ज्यादा भीड़-भाड़ वाले रूट पर 128 शटल बस सेवा शुरू की है साथ ही 10 नवम्बर तक डीटीसी को 1000 सीएनजी प्राईवेट पर्यावरण बस को हायर करने के आदेश दिए गए हैं।

डीजल बसों की जांच के लिए 18 टीमों का गठन

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वाटर स्प्रिकलिंग करने वाले सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि वे डस्ट सप्प्रेसेंट्स (suppressants ) मिलाकर केवल हॉटस्पाट पर ही नहीं अन्य जगहों पर भी छिड़काव करें। पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया है कि वे मोबाईल एंटी स्मॉग गन की तैनाती निर्माण कार्य स्थलों तथा धूल वाले स्थलों पर भी करें।

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज से दिल्ली में एन सी आर राज्यों से आने वाली डीजल बसों की एंट्री बैन है। केवल सीएनजी, इलैक्ट्रिक और बीएस 6 बसों की एंट्री होगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए परिवहन विभाग ने 18 टीमों का गठन किया है, जिसमें प्रत्येक टीम में 6 सदस्य हैं, जिसमें से 4 परिवहन विभाग और 2 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सदस्य हैं।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 01, 2023 09:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें