---विज्ञापन---

Delhi Air Pollution : फिर खराब हुई दिल्ली NCR की हवा, AQI पहुंचा 200 पार, नहीं सुधर रहे हालात

Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार को दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 220 दर्ज किया गया। इस बीच गुरुवार को, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नोएडा में, AQI 214 दर्ज किया गया, जो एयर क्वालिटी की पुअर कैटेगरी है। दूसरी ओर, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 10:40
Share :
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार को दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 220 दर्ज किया गया। इस बीच गुरुवार को, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नोएडा में, AQI 214 दर्ज किया गया, जो एयर क्वालिटी की पुअर कैटेगरी है। दूसरी ओर, गुरुग्राम में AQI 127 था, वहीं लोधी रोड, आयानगर और धीरपुर जैसे क्षेत्रों में AQI स्तर 139 और 114 दर्ज किया गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शुक्रवार सुबह 190 दर्ज किया गया, वहीं 13 अक्टूबर को सुबह आईआईटी दिल्ली में AQI 169 रहा।

पराली जलाने से खराब हो रही दिल्ली की हवा

पराली जलाने से दिल्ली की हवा पर असर पड़ना शुरू हो गया है, लगातार चार दिन तक मिडिल स्टेज में रहने के बाद गुरुवार को एक्यूआई ‘पुअर कैटेगरी’ में पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलाने की हिस्सेदारी बुधवार को 3% थी, जबकि उससे पहले के चार दिनों में यह 0% थी। आईआईटीएम ने आशंका जताई है कि आने वाले 4 दिनों में एक्यूआई और बढ़ेगा। सुबह के समय धुंध छा सकती है। उत्तर पश्चिम से पश्चिम की ओर हवा चलेगी, जिससे प्रदूषण बढ़ेगा। हवाओं की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

---विज्ञापन---

बायो-डीकंपोजर का छिड़काव 

वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूसा बायो-डीकंपोजर के छिड़काव करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह एक माइक्रोबियल सिस्टम है, जो फसल के बाद और रबी फसल की बुआई से पहले धान की पराली को विघटित करने में मदद करने की उम्मीद है, इस साल दिल्ली में लगभग 5,000 एकड़ भूमि पर छिड़काव किया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें