---विज्ञापन---

Delhi AQI: 6 साल बाद एक्यूआई पहुंचा 313, पूरे हफ्ते बेहद ‘जहरीली’ रहेगी दिल्ली की हवा

Delhi air pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। 6 साल बाद 22 अक्टूबर को एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 313 दर्ज किया गया है। जो बेहद चिंताजनक है। सुबह से ही स्मॉग दिख रहा है। अगले कुछ दिन भी ऐसे ही हालात रहने वाले हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 23, 2023 06:29
Share :
Delhi AQI, Delhi Pollution
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण। फोटो क्रेडिट-एएनआई

Delhi air pollution: दिल्ली में लगातार प्रदूषण के कारण हवा जहरीली होती जा रही है। राजधानी में रविवार को हवा खराब श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। 22 अक्टूबर का दिन 6 साल में सबसे अधिक प्रदूषित रहा है। एक्यूआई 313 दर्ज किया गया है। जो बेहद ही खराब है। दिल्ली में सुबह से ही स्मॉग का असर देखा जा सकता है। धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। 28 ऐसे इलाके रहे हैं, जहां बेहद खराब हवा रही है। वहीं, 9 इलाकों की हवा खराब रिकॉर्ड की गई है।

मंगलवार को भी नहीं बदलेगा हाल

शनिवार के मुकाबले एक्यूआई 55 अंक अधिक रहा है। सबसे अधिक एक्यूआई नेहरू नगर और सबसे कम डीटीयू में दर्ज किया गया। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा। दिल्ली की हवा ओवरऑल बेहद खराब रही है। विशेषज्ञों ने बताया कि पूरे हफ्ते यही हाल रहेगा। हवा की दिशा और गति बदलने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। पराली का धुआं अब भी परेशान करता रहेगा। फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का दूसरा चरण लागू किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-डेटिंग ऐप से दोस्ती, दूसरे से शादी की बात पर रची साजिश; सरप्राइज देना था-मौत दे दी…स्विस महिला के कत्ल की कहानी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से बताया गया है कि इससे पहले 2017 में एक्यूआई 329 रिकॉर्ड किया गया था। 6 साल बाद फिर से हालात चिंता बढ़ाने वाले बने हैं। रविवार को एक्यूआई 313 रहा है। जो काफी खराब श्रेणी है। 2022 में 22 अक्टूबर को एक्यूआई 265 रिकॉर्ड हुआ था। 2021 में 170 और 2020 में 296 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ था। इसके अलावा 2019 में 207 और 2018 में 272 एक्यूआई नोट हुआ था।

---विज्ञापन---

स्मॉग की स्थिति हवाओं के शांत रहने के कारण बनी है। प्रदूषक कण अभी वातावरण में मौजूद हैं। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने बताया कि उत्तर पूर्व की ओर से जो हवा चली है, उसकी गति 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही है। जिससे प्रदूषक फैल नहीं सके। सोमवार को भी उत्तर पूर्व से हवा चलेगी, जिसकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। सुबह धुंध भी छा सकती है।

दिल्ली मेट्रो के अलावा बसों के फेरे बढ़ाए गए

हवा काफी खराब रहने वाली है। मंगलवार को भी उत्तर पूर्व से 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी। दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा 128 दर्ज की गई है, जो सही नहीं है। पीएम 10 का लेवल 253 पहुंच गया है। नेहरू नगर में एक्यूआई 384 दर्ज किया गया है। वहीं, जहांगीरपुरी में 338, ओखला फेज-दो में एक्यूआई 377, दिलशाद गार्डन में 283 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 294 दर्ज किया गया है। मुंडका में 358, एनएसआईटी द्वारका में 275, शादीपुर में 375 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

बवाना में 328, द्वारका सेक्टर आठ में 336, पंजाबी बाग में 349, डीटीयू में 219, वजीरपुर में 354 और आईटीओ में 324 एक्यूआई दर्ज हुआ है। ग्रेटर नोएडा में 354 एक्यूआई नोट किया गया है। दिल्ली में 313, गाजियाबाद में 246, गुरुग्राम में 255, नोएडा में 304 और फरीदाबाद में 322 एक्यूआई नोट किया गया है। ग्रेप के दूसरे चरण में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने फेरे बढ़ा दिए हैं। दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) ने भी बसों के फेरे ज्यादा किए हैं। भीड़ वाले रूटों पर फोकस किया है। दिल्ली मेट्रो के दो-दो फेरे बढ़ा चुकी है।

यह भी पढ़ें-सियाचिन में तैनात अग्निवीर शहीद, ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, भारतीय सेना ने किया पोस्ट- लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम

जानिए पाबंदियां स्टेज-1 (एक्यूआई 201 से 300 के बीच)

1 सड़कों का रेगुलरली पानी का छिड़काव होगा

2 निर्माणाधीन स्थलों पर एंटी स्मॉग गन की तैनाती

3 निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को कवर करना जरूरी

4 ट्रैफिक पुलिस की जाम प्वाइंट पर तैनाती कर आवाजाही सही रखना

5 जेनरेटर चलाने पर बैन

6 पीयूसी रूल्स का सख्ती से पालन करवाना

जानिए स्टेज-2 (एक्यूआई 301 से 400) की पाबंदियां

1 इमरजेंसी सेवाओं पर रोक, डीजल जेनरेटरों पर प्रतिबंध

2 होटल, रेस्तरां, भोजनालयों व ढाबों के तंदूर में लकड़ी व कोयले के यूज पर पूरी तरह बैन

3 पार्किंग फीस में बढ़ोतरी

4 एक्स्ट्रा बसें चलाई जाएंगी

5 खुले में कूड़ा जलाने पर बैन

6 स्टेज-1 की बंदिशों को भी लागू रखा जाएगा

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 23, 2023 06:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें