देश भर में बने लगभग 22 एम्स के बीच मरीजों को रेफर करना अब न केवल संभव होगा बल्कि डिजिटल तरीके से रेफर करने के लिए इंटर AIIMS रेफरल पोर्टल लॉन्च किया है। नई दिल्ली और बिलासपुर AIIMS के बीच ट्रायल के तौर पर इस टेक्निक का इस्तेमाल कर मरीजों को रेफर किया जाएगा। इस सफलता के बाद यह बाकी AIIMS में भी जल्द लॉन्च होगा। यह पोर्टल AIIMS (नई दिल्ली) द्वारा देश में ही विकसित किया गया है। इसका मकसद मरीजों के रेफरल और हेल्थ मैनेजमेंट को बेहतर बनाना है। AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास ने बताया था कि मरीजों के हितों को देखते हुए वन AIIMS रेफरल सिस्टम तैयार कर रहे हैं।
जेपी नड्डा ने किया पोर्टल का अनावरण
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इंटर-AIIMS रेफरल पोर्टल की शुरुआत कर दी। इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और ऑटोमेटेड वर्क फ्लो जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रेफरल की प्रक्रिया आसान, सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगी। यह चरण पूरे AIIMS नेटवर्क में इस सिस्टम को लागू करने से पहले एक टेस्टिंग फेज के रूप में काम करेगा। AIIMS दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार यह सिस्टम AIIMS में विश्राम सदन की ऑनलाइन बुकिंग सेवा से भी जुड़ा होगा, जिससे मरीजों को इलाज के दौरान आरामदायक, सस्ती और सुविधाजनक ठहरने की सुविधा मिलेगी।
अस्पतालों को जोड़ने की तैयारी
इंटर एम्स रेफरल सिस्टम के तहत दिल्ली के अस्पतालों को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। अभी तक आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए एम्स के एमरजेंसी में रोजाना 800 से ज्यादा मरीज आते हैं। जबकि एम्स में 50 बेड ही उपलब्ध होते हैं। ऐसे में सभी मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाती है।
ये भी पढ़ें- सस्ते फ्लैट बुक करने का एक और मौका, DDA ने बढ़ाई दो हाउसिंग स्कीम की तारीख