---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में खाली पड़े 8 हजार से ज्यादा सस्ते फ्लैट्स, 7 दिनों में बंद हो जाएगी DDA की योजना

दिल्ली में सस्ते फ्लैट खरीदने वाली स्कीम इसी महीने खत्म हो जाएगी। अगर अभी तक आपने DDA की स्कीम के तहत फ्लैट्स की बुकिंग नहीं की है, तो जल्दी कर लें, क्योंकि आपके पास केवल 7 दिनों का समय है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 24, 2025 14:11
DDA

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नए साल पर तीन स्कीम लॉन्च की थीं, जिनकी आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। अगर आपने अभी तक इन स्कीम के तहत फ्लैट्स की बुकिंग नहीं की है, तो आज ही कर लीजिए, क्योंकि 31 मार्च को DDA इस स्कीम के तहत बुकिंग को बंद कर देगा। सबका घर आवास योजना के तहत 8 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए बुकिंग की जा रही है। हालांकि, प्राधिकरण ने पहले इस स्कीम में केवल 6,810 फ्लैट ही निकाले थे, लेकिन लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसमें नए फ्लैट्स को जोड़ने का ऐलान किया गया है। जानिए कौन सी लोकेशन पर प्राधिकरण ने ये फ्लैट्स निकाले हैं?

31 मार्च लास्ट डेट

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सबका घर आवास स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम में प्राधिकरण से किफायती दाम में फ्लैट खरीद सकते हैं। स्कीम की शुरुआत में इसमें 6,810 फ्लैट निकाले गए थे, लेकिन अभी तक इनकी संख्या में दो बार और बढ़ोतरी की जा चुका है। पहली बार लोगों की डिमांड को देखते हुए इसमें 500 नए फ्लैट जोड़े। इसके बाद प्राधिकरण ने 1000 नए फ्लैट्स का ऐलान किया। अब इन सभी फ्लैट्स के लिए बुकिंग की जा रही है, जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे बने भगदड़ के हालात? जिन्हें भारतीय रेलवे ने नकारा

DDA

फ्लैट्स की कीमत

इस स्कीम के तहत अलग-अलग वर्गों के लिए अलग प्राइज पर फ्लैट अवेलेबल हैं। इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक रखी गई है। इसके अलावा, जिन 1000 नए फ्लैट्स को जोड़ा गया, उनकी कीमत 13 लाख रुपये तक है। इस स्कीम में खास बात ये है कि इसमें 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

---विज्ञापन---

दूसरी योजना के बारे में

इसके अलावा, DDA ने 700 फ्लैट्स की एक दूसरी स्कीम भी निकाली है, जिसके लिए भी 31 मार्च तक ही बुकिंग कर सकते हैं। इस स्कीम ते तहत फ्लैट नरेला के पॉकेट 3, 4, 5, और 6 सेक्टर में निकाले गए हैं। 25 फीसदी के स्पेशल डिस्काउंट के साथ इनकी शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन पर फिर बने महाकुंभ हादसे जैसे हालात, 5 ट्रेन लेट होने पर प्लेटफॉर्म पर जमा हुई भीड़

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 24, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें