DDA Flats Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने साल पर दिल्ली वालों को तीन योजनाओं के रूप में गिफ्ट दिया। इन योजनाओं में सस्ते फ्लैट्स दिए जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है। प्राधिकरण ने इन योजनाओं में अब तक कई बदलाव किए जा चुके हैं। जनवरी में निकाले गए फ्लैट्स की संख्या काफी बढ़ाई जा चुकी है। पुरानी स्कीम्स में DDA ने 828, 500, 1000, 364 नए फ्लैट जोड़े हैं। जानिए यह सभी फ्लैट्स कहां पर लॉन्च किए गए हैं और कब से इनके लिए बुकिंग की जा सकती है?
500 फ्लैट्स के लिए बुकिंग
DDA की योजना सबका घर आवास योजना में कुल 6,810 फ्लैट निकाले हैं। यह फ्लैट्स लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में EWS और LIG वर्गों के लिए निकाले गए। इसके बाद डीडीए ने योजना में 500 नए EWS फ्लैट्स और जोड़ दिए। इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है, जो साइज के हिसाब से 13, 23 से 24 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। इन फ्लैट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई, जो इस महीने के आखिर तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में DDA करवाएगा 10 हजार फ्लैटों का निर्माण; निजी फर्म से किया करार, जानें पूरा प्रोजेक्ट
1000 फ्लैट्स के लिए बुकिंग
DDA ने सबका घर आवास योजना के तहत 1000 फ्लैट और जोड़े गए। जिनके लिए बुकिंग 19 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। यह सभी फ्लैट्स EWS वर्गों के लिए निकाले गए हैं। इन फ्लैटों को नरेला के अलग-अलग क्षेत्रों में निकाला गया है। इस योजना में फ्लैट्स 13 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
828 फ्लैट्स की बुकिंग
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डीडीए सबका घर आवास योजना में 828 नए फ्लैट्स जोड़े गए हैं। यह सभी फ्लैट्स सिरसपुर और लोकनायकपुरम क्षेत्रों में निकाले गए हैं। इन LIG फ्लैटों की बुकिंग 18 मार्च, 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। इसमें फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 25 फीसदी डिस्काउंट के साथ 13 से लेकर 20 लाख रुपये तक रखी गई है।
364 फ्लैट्स की नई स्कीम
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने द्वारका में भी 364 नए फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। प्राधिकरण ने यह फ्लैट्स द्वारका सेक्टर 19बी, टॉवर एम में निकाले हैं। इन फ्लैट्स के लिए आवेदन 17 मार्च से शुरू हो जाएंगे। जिनकी शुरुआती कीमत 32.53 लाख रुपये तय की गई है। सभी स्कीम्स की पूरी जानकारी प्राधिकरण की आधिकारिक साइट से ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें: आखिरी मौका! DDA की ‘सस्ता घर स्कीम’… इस महीने खत्म हो जाएगी बुकिंग, पढ़िए अपडेट