CM Rekha Gupta On CAG Reports : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सदन में CAG की दूसरी रिपोर्ट पेश की और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं बनिया की बेटी हूं, फिजूलखर्ची कर नहीं सकती। दिल्ली में जनता का एक-एक रुपये जो राजस्व के रूप में मिलता है, उसका दुरुपयोग नहीं होने दूंगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरी बहुत सारे अधिकारियों से बात हुई। वो सरकार, जो अपने अधिकारियों को मार पीटती थी, गाली-गलौज करती थी। अपने ही चीफ सेक्रेटरी को घर में बंद करके मारना, ये तो माननीय मुख्यमंत्री ही कर सकते थे। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने दिल्ली से टैक्स वसूला और दूसरे राज्यों के चुनावों में इसका इस्तेमाल किया। उनका एजेंडा सिर्फ कलेक्शन था। खर्च कहां होगा, उसके बारे में किसी को पता नहीं था।
यह भी पढे़ं : सबडिविजन-थाने एक्शन की जद में, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर भी अमित शाह का बड़ा ऐलान
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, “… They were the people who collected tax from Delhi and used it for elections in other states… We are releasing all the CAG reports one by one, so they (AAP leaders) are rattled by it. They cannot dare sit in front of us in the house and… pic.twitter.com/PCDACVv1F5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 28, 2025
क्यों नहीं एक साथ कैग रिपोर्ट पेश कर रहीं CM?
उन्होंने CAG रिपोर्ट पर कहा कि जब मैंने एक एक करके सीएजी की रिपोर्ट पेश करने का फैसला लिया तो एक रिपोर्टर ने मुझसे पूछा कि आप एक साथ सारी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कर रही हैं। इस पर मैंने कहा कि एक-एक रिपोर्ट बहुत भारी है। अगर एक बार में रिपोर्ट पेश करूंगी तो विधायक अपने घर रिपोर्ट नहीं ले पाएंगे। हम एक-एक करके सभी CAG रिपोर्ट जारी कर रहे हैं, इसलिए वे (आप नेता) इससे घबरा गए हैं।
आप नेता के पास अपने कारनामों को सुनने की हिम्मत नहीं : रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम ने कहा कि वे (आप नेता) सदन में हमारे सामने बैठकर अपने कारनामों को सुनने की हिम्मत नहीं कर सकते। उन्हें सदन से बाहर निकलने का बस एक बहाना चाहिए था, इसलिए उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर का मुद्दा उठाया। नरेंद्र मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बाबासाहेब अंबेडकर को उनका उचित सम्मान मिले, जो कोई सरकार नहीं कर पाई। यह सब नाटक सिर्फ एक बहाना है, क्योंकि वे CAG रिपोर्ट में लिखे तथ्यों को नहीं सुन पाए। मैं राज्य के खजाने का एक भी पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगी।
यह भी पढे़ं : ‘जेब में 5 रुपये का पेन रखते हैं, लेकिन शीशमहल…’, अरविंद केजरीवाल पर बरसे प्रवेश वर्मा