CM Rekha Gupta Action : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की कमान संभाल ली। दिल्ली सीएम की कुर्सी पर बैठते ही रेखा गुप्ता एक्शन मोड में आ गईं। उनकी पहली कैबिनेट की बैठक में किन-किन मुद्दे पर मुहर लगेगी, इसे लेकर एजेंडा सामने आ गया है। भ्रष्टाचार के मामले में एसआईटी की टीम गठित की जाएगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कैबिनेट मंत्रियों परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह के साथ कार्यभार संभाला। रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होगी। साथ ही इस मीटिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी बनाने पर मुहर लगेगी।
यह भी पढ़ें : Rekha Gupta को CM बनाना मजबूरी या जरूरी, BJP ने कैसे एक तीर से साधे कई निशाने?
#WATCH | After assuming the charge, Delhi CM Rekha Gupta says, “We have a cabinet meeting today. We will continuously work towards the mission of Viksit Delhi, and we will fulfil all the promises that we have made… At 5 PM, we will go to Yamuna Ghat for aarti. The cabinet… pic.twitter.com/7OURD69kna
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 20, 2025
कार्यभार संभालते ही क्या बोलीं रेखा गुप्ता?
कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज हमारी कैबिनेट बैठक है। हम विकसित दिल्ली के मिशन पर लगातार काम करेंगे और जो भी वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। शाम 5 बजे हम आरती के लिए यमुना घाट जाएंगे। शाम 7 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।
रेखा गुप्ता का हुआ ‘राजतिलक’
आपको बता दें कि दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें विधायकों ने रेखा गुप्ता को अपना सीएम चुना था। परवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता का ‘राजतिलक’ हुआ। उनके साथ 6 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
#WATCH | Former Delhi CM & AAP leader Atishi says, “PM Modi and all the leaders of the BJP, and Rekha Gupta herself promised the women of Delhi that they will deposit 2500 in the bank accounts of the women of Delhi – the day their govt will be formed and the first cabinet meeting… pic.twitter.com/po7r5T0h2N
— ANI (@ANI) February 20, 2025
पहली कैबिनेट बैठक पर क्या बोलीं आतिशी?
दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा ने पीएम मोदी और भाजपा के सभी नेताओं और खुद रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि वे दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 जमा करेंगे- जिस दिन उनकी सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट बैठक होगी। उन्होंने वादा किया था कि पहली किस्त 8 मार्च (2025) तक जारी की जाएगी। आज शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है, नई सरकार बन गई है और आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मैं भाजपा सरकार से मांग करती हूं कि वह दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए पैसे जारी करने की योजना पारित करे, जिसका उन्होंने वादा किया था।
यह भी पढ़ें : ‘जैसे घर चमका, वैसे चमकेगी दिल्ली’, Rekha Gupta के CM बनते ही क्या बोलीं सास?