दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक इलाके में व्यापारी के कर्मचारी से हुई 80 लाख की लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने फायरिंग कर बैग छीनने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। चांदनी चौक के कूचा घासी राम इलाके में व्यापारी के कर्मचारी से दोनों बदमाश पिस्टल के बल पर पैसे छीनकर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया कैश, एक पिस्टल और 3 कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान समीर (19) और मोहम्मद अली (21) के तौर पर हुई है, दोनों दरियागंज इलाके के रहने वाले हैं। बैग समीर ने छीना, जबकि मोहम्मद अली ने सहयोग किया। समीर का पहले से आपराधिक बैकग्राउंड रहा है।
कर्ज उतारने के लिए रचा प्लान
मोहम्मद अली पहले भी 10 लाख रुपये की लूट के एक मामले में शामिल रहा है। आरोपियों ने कई दिन तक कर्मचारी की रेकी की थी। पुलिस ने एक चौंकाने वाली बात बताई है। आरोपियों को ये तो पता था कि बैग में कैश है, लेकिन 80 लाख रुपये होंगे, ये अंदाजा नहीं था। मोहम्मद अली ने ही लूट की योजना बनाई थी। वह कर्ज में डूबा हुआ है, जिसको उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद दोनों में आधी-आधी रकम बांटी जानी थी।
#WATCH | Delhi Police arrest Md Ali and Samir, the two accused in a robbery case where Rs 80 lakh were looted from a trader’s employee at gunpoint in the Haider Kuli area of Chandni Chowk yesterday. pic.twitter.com/ueqnYYDKhB
— ANI (@ANI) March 19, 2025
---विज्ञापन---
वारदात का वीडियो आया था सामने
वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ था। 48 सेकंड में ही आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में लाहौरी गेट थाने में केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी ने पिस्टल दिखाया, दूसरे ने बैग छीना। पुलिस को समीर का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं मिला है। दोनों ने वारदात से पहले पता लगा लिया था कि कर्मचारी कब कैश लेकर जाता है, कैसे लूट करनी है और कहां से भागना है? इसकी योजना भी पहले ही तैयार कर ली गई थी।
यह भी पढ़ें:जमीन बेचे जाने के बाद ही रेलवे की नौकरी कैसे मिली? ED ने लालू प्रसाद यादव से पूछे ये 12 सवाल
यह भी पढ़ें- लालू की पेशी पर बिहार में ‘बवाल’, तेजस्वी के बयान पर नीतीश के सांसद का पलटवार