---विज्ञापन---

दिल्ली

‘कोई फर्क नहीं पड़ेगा…’, AAP के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

CEC Rajiv Kumar on Arvind Kejriwal Retirement Remark: दिल्ली चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार पर भी कई आरोप लगे हैं। वहीं चुनाव प्रचार थमने के बाद चुनाव आयोग ने करारा जवाब दिया है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Feb 4, 2025 14:11
CEC Rajiv Kumar on Arvind Kejriwal

Election Commission on Arvind Kejriwal Retirement Remark: दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी का सियासी पारा काफी हाई देखने को मिला था। आरोप-प्रत्यारोपों के सिलसिले में चुनाव आयोग को भी घसीटा गया था। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब चुनाव प्रचार थमने के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल को करारा जवाब दिया है।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि वो भारतीय चुनाव आयोग को बदनाम करना चाहते हैं। वो जानबूझकर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका बयान इसी रणनीति का हिस्सा है। मगर उनके ऐसे आरोपों से चुनाव आयोग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि इस दौरान चुनाव आयोग ने किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं लिया है। मगर उनका सीधा निशाना केजरीवाल पर ही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बॉर्डर सील, कड़ा पहरा, 35000 जवान…Delhi में कल 1.55 करोड़ लोग करेंगे मतदान, जानें कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम?

चुनाव आयोग ने किया ट्वीट

चुनाव आयोग ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में ECI को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जानबूझकर दबाव डालने के लिए यह रणनीति तैयार की गई है। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर 1.5 लाख से ज्यादा अधिकारी कार्रवाई करते हैं।

---विज्ञापन---

केजरीवाल का बयान

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान CEC पर गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल का कहना था कि CEC राजीव कुमार इसी महीने रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में अब उन्हें किस पद का लालच है। चुनाव आयोग ने बीजेपी के सामने हथियार डाल दिए हैं। केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को अपनी ड्यूटी करने और लालच छोड़ने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Speech: ‘डबल इंजन सरकार में टकराने लगे हैं इंजन’; लोकसभा में अखिलेश यादव का कटाक्ष

First published on: Feb 04, 2025 01:57 PM

संबंधित खबरें