TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर बड़ा फैसला, नवंबर-दिसंबर में स्कूल-कॉलेजों में खेल गतिविधियों पर लगाई रोक

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में नवंबर दिसंबर दो महीनों तक स्कूल-कॉलेजों में खेल गतिविधियों पर फैसला लिया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मामले में चिंता जताई थी। इसके बाद सरकार ने यह आदेश जारी किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 13:48
दिल्ली में प्रदूषण पर बड़ा फैसला।

दिल्ली में सर्दियों के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिन दिल्ली कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार तक पहुंच गया। इसको लेकर कई प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन सभी प्रयास फेल दिख रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब दिल्ली में नवंबर और दिसंबर में सभी स्कूल-कॉलेजों में सभी प्रकार की खेल गतिविधियां पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने प्रदूषण को विशेष रूप से बच्चों के लिए घातक बताया था। कोर्ट ने कहा था कि खराब हवा में खेल गतिविधियां होना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके लिए कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को नवंबर-दिसंबर में होने वाले खेल आयोजनों को स्थगित करने पर विचार करने को कहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Eye Care Tips: Air Pollution आंखों को बना रहा है कमजोर, देर होने से पहले ये टिप्स जरूर अपनाएं

जानकारी के अनुसार, प्रदूषण के चलते पुरुष श्रेणी के सालाना अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया है। हालांकि बताया गया कि बोर्ड ने लिखित में नहीं, बल्कि मौखिक तौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैचों की मेजबानी के लिए तैयार रहने को कहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जारी रहेंगे सभी निर्माण कार्य

गत 11 से 13 नवंबर के बीच दिल्ली में हवा बेहद जहरीली और धुंधली हो गई थी। पराली जलाने की वजह से इसका असर चरम पर था। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह कम ही रहा रहा। साल 2024 में पराली से प्रदूषण में 22 फीसदी बढ़ोत्तरी रही। साल 2023 में यही आंकड़ा 38 फीसदी रहा।

First published on: Nov 21, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.