---विज्ञापन---

दिल्ली

चाउमिन खाने को बुलाया, अपहरण कर 10 लाख मांगे; दिल्ली के बुराड़ी में मर्डर की Inside Story

दिल्ली के संत नगर बुराड़ी में एक 15 साल के लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई। लड़के के दोस्त ने पहले उसे चाउमिन खाने के लिए बुलाया और फिर उसका अपहरण कर 10 लाख मांगे। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।

Author Reported By : Simran Singh Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 26, 2025 08:59
Delhi Burari News

दिल्ली के संत नगर बुराड़ी से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल के लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई। लड़के की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का दोस्त था, जिसने पहले उसे चाउमिन खाने के लिए बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके माता-पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। लेकिन अगले दिन ही किशोर की लाश पास के झील में मिली। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

चाउमिन खाने को बुलाया

यह मामला संत नगर बुराड़ी के पास के मिलन विहार के गली नंबर 5 का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लड़का कक्षा 9वीं का छात्र था। उसकी पहचान वैभव गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वैभव के एक दोस्त ने 23 मार्च को फोन करके चाउमिन खाने के लिए बुलाया था। इसके कुछ समय बाद ही वैभव उसके साथ चाउमिन खाने के लिए घर से निकला और फिर वापस नहीं आया। बेटे के घर न लौटने पर माता-पिता परेशान हो गए। वे लोग बार-बार वैभव को फोन लगा रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। वैभव रातभर घर नहीं लौटा। फिर अगले दिन 24 मार्च को वैभव की मां के पास एक फोन आया, जिसमें उन्हें कहा गया कि आपका बेटा हमारे पास है। इसके साथ ही उसने वैभव की मां से 10 लाख की मांग की।

पैसों के इंतजाम का भी नहीं बचा बेटा

इसके बाद 25 मार्च को भलस्वा झील के पास DDA के भिहड़ जंगल में वैभव की लाश मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वैभव की गला काटकर हत्या की गई थी। उसके गले पर 2 दर्जन से ज्यादा बार चाकुओं से वार किया गया। इससे उसका आधे से ज्यादा गला काट दिया गया। अपने बेटे को ऐसी स्थिति में देखकर वैभव के माता-पिता सदमे में हैं। मृतक लड़के के पिता विकास गर्ग ने बताया कि उन्होंने फिरौती में मांगे गए पैसों का इंतजाम भी कर लिया था। इसके बाद भी उनके बेटे की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: बिहार के रेलवे स्टेशन पर फिल्मी स्टाइल में डबल मर्डर, पिता-पुत्री को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया

गिरफ्तार हुए 6 आरोपी 

पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फिरौती मांगने वाले फोन नंबर को ट्रेस किया, जिसकी वजह से आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार हुए आरोपियों में 3 ने जुर्म कबूल कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में और भी लोग शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Simran Singh

First published on: Mar 26, 2025 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें