दिल्ली सचिवालय में बॉम्ब की धमकी से हड़कंप मच गया है। मेल के जरिए बम की सूचना दी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसमें दोपहर 2:45 बजे एमएएमसी और दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में विस्फोट की आशंका जताई गई थी।
धमकी मिलने पर एसओपी के अनुसार तत्काल कार्रवाई की गई और बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस/बीडीटी) वर्तमान में एमएएमसी और सचिवालय परिसर दोनों में गहन जांच और स्कैनिंग कर रहे हैं। दोनों स्थानों पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय किए गए।
पूरे परिसर की हुई जांच
धमकी भरे ईमेल के प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि यह पहले भेजे गए ऐसे फर्जी ईमेल से मिलता-जुलता है और संकेत मिलता है कि यह संदेश किसी अन्य राज्य के किसी स्थान के लिए भेजा गया हो सकता है। हालांकि इस ईमेल को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी एसओपी का सावधानीपूर्वक पालन किया जा रहा है। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
दिल्ली सचिवालय और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की जांच की गई। जांच में कोई भी सदिग्ध वास्तु बरामद नहीं हुई है।ऐसे में माना जा रहा है कि यह मेल भी उन्हीं धमकियों से जुड़ा हुआ है, जो मेल आईडी से फर्जी तरीके से भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 400 किलो RDX लेकर मुंबई में घुसे 34 आत्मघाती हमलावर, पूरे शहर को दहलाने की धमकी
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे मेडिकल कॉलेज और जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में बम होने की सूचना ईमेल से मिली है। सूचना मिलते ही निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तुरंत जांच सूची तैयार की गई और बिना किसी अफरा-तफरी या शोर-शराबे के कॉलेज को खाली करा दिया गया। बीडीएस टीम को बुलाया गया और उन्होंने इमारत के हर कोने की जांच की गई। रात 1.30 बजे इमारत को खतरे से मुक्त घोषित कर दिया गया। आखिरकार, यह सूचना फर्जी पाई गई। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भी बम की धमकी मिली थी।