Harsh Malhotra East Delhi Lok Sabha Seat: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 13 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 72 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पूर्वी दिल्ली सीट से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने दिल्ली की 6 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं, केवल मनोज तिवारी ही अपनी सीट बचा सके हैं। हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से ही टिकट क्यों दिया गया, आइए जानते हैं…
हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से मिला टिकट
---विज्ञापन---◆बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी
Harsh Malhotra | #HarshMalhotra | #ElectionOnNews24 pic.twitter.com/vJZPbhk2La
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 13, 2024
1- गौतम गंभीर का चुनाव न लड़ने का फैसला
दरअसल, पूर्वी दिल्ली से इस समय गौतम गंभीर सांसद हैं। उन्होंने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने का आग्रह किया था। ऐसे में बीजेपी को नए चेहरे की तलाश थी, जो हर्ष मल्होत्रा पर आकर खत्म हुई।
I have requested Hon’ble Party President @JPNadda ji to relieve me of my political duties so that I can focus on my upcoming cricket commitments. I sincerely thank Hon’ble PM @narendramodi ji and Hon’ble HM @AmitShah ji for giving me the opportunity to serve the people. Jai Hind!
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) March 2, 2024
2- वीरेंद्र सचदेवा का करीबी होना
हर्ष मल्होत्रा को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का करीबी माना जाता है। हर्ष ने टिकट मिलने पर सचदेवा का आभार भी जताया और कहा कि हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। दिल्ली में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। हम सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
पूर्वी दिल्ली से सांसद प्रत्याशी घोषित होने पर श्री हर्ष मल्होत्रा जी को प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी ने गले लगा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। श्री हर्ष मल्होत्रा जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। @BJP4Delhi @BJP4India @hdmalhotra @Virend_Sachdeva @VijenderDhama pic.twitter.com/IWeOyHsrku
— BJP MAYUR VIHAR 🇮🇳 (@bjp4mayurvihr) March 13, 2024
3- पूर्वी दिल्ली में मजबूत पकड़
हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाने की बड़ी वजह यह है कि यहां उनकी पकड़ काफी मजबूत है। वे पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मेयर भी रह चुके हैं। उन्हें नगर निगम की शिक्षा समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था। यही नहीं, उन्होंने 2012 में वेलकम कॉलोनी से दिल्ली नगर परिषद का चुनाव भी जीता था।
4- मिशन 400 पार का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया है। वह इस लक्ष्य को पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। यही वजह है कि पिछली बार दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने इस बार सिर्फ एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए, ताकि अगर किसी तरह की इनकम्बेंसी हो तो उसे रोका जा सके।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा पूर्वी दिल्ली से श्री हर्ष मल्होत्रा,उत्तर पश्चिमी दिल्ली (अजा) से श्री योगेन्द्र चंदोलिया जी को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!
आप सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के संकल्प एवं… pic.twitter.com/gHa0ZKauWX
— Rajesh Bhatia ( Modi Ka Parivar ) (@rajeshbhatiabjp) March 13, 2024
5- स्थानीय कार्यकर्ताओं में जोश भरना
बता दें कि बीजेपी ने इस बार पूर्वी दिल्ली में स्थानीय कार्यकर्ता को तरजीह दी है। इससे पहले बाहरी कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारा जाता था। बीजेपी ने इस फैसले से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। यह मैसेज देने का भी प्रयास किया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी काफी तवज्जो देती है। बीजेपी ने 2014 में पूर्वी दिल्ली से महेंद्र गिरी को चुनावी मैदान में उतारा था।
यह भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिग्गजों को झटका, देखें किसका कहां से कटा टिकट
कौन हैं हर्ष मल्होत्रा? (Who Is Harsh Malhotra)
हर्ष मल्होत्रा का पूरा नाम हर्ष दीप मल्होत्रा है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया किया है। उनके पास एलएलबी की डिग्री भी है। वे दिल्ली बीजेपी में महामंत्री भी है। उन्हें 2014 में शाहदरा का जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
दिल्ली में किस सीट से कौन प्रत्याशी?
1- नई दिल्ली – बांसुरी स्वराज
2- चांदनी चौक – प्रवीण खंडेलवाल
3- पूर्वी दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा
4- उत्तर पश्चिमी दिल्ली- योगेंद्र चंदोलिया
5- पश्चिमी दिल्ली- कमलजीत सहरावत
6- दक्षिणी दिल्ली- -रामवीर सिंह बिधूड़ी
7- उत्तर पूर्वी दिल्ली – मनोज तिवारी
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम और महिला उम्मीदवार…बीजेपी की दूसरी लिस्ट की 5 बड़ी बातें