Delhi Traffic Police Advisory : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड आईसीसी विश्व कप 2023 के मद्देनजर मैच से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा कि बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा।
यातायात निर्देशिका
25 अक्टूबर, 2023 को अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के मध्य खेले जाने वाले ICC पुरुष #CricketWorldCup2023 मैच के दृष्टिगत, यातायात परिवर्तन/प्रतिबंध प्रभावी होंगे। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory#CWC2023#AUSvNED pic.twitter.com/KlrOIYlAEt
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 24, 2023
एडवाइजरी में क्या कहा गया ?
एडवाइजरी के मुताबिक, दरियागंज से बहादुरशाह, जफर मार्ग, और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक की सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही पुलिस ने यह भी अनुरोध किया है कि यात्री मैच के दिन दोपहर से आधी रात तक कई सड़कों पर जाने से बचें, ताकि यातायात की समस्या पैदा ना हो। इसके अलावा निम्न सलाह देते हुए कहा गया –
1. स्टेडियम व उसके साथ लेबल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है। इसके साथ ही पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए। स्टेडियम के निकट वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं मिलेगी।
2. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड या वहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट पर यू टर्न की अनुमति है) का उपयोग कटने की सलाह दी जाती है।
मैच के दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आई पी फ्लाईओवर (दोनों कैरिजवे) तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं मिलेगी। एडवाइजरी में कहा गया कि इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा और साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।