Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों से बड़ा वादा किया। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और बड़ा वादा दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वादा करते हुए कहा कि दिल्ली में रहने के लिए घर की बहुत बड़ी समस्या है। गरीब आदमी के लिए किराए या अपना घर लेना बहुत मुश्किल है। जब सफाई कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं तो वे लगभग सड़क पर आ जाते हैं। उनकी इतनी सेविंग या पेंशन नहीं होती है कि वे अपना घर खरीद लें। रिटायर होने के बाद सफाई कर्मचारी झुग्गी में रहने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें : ‘अरविंद केजरीवाल पर हमले के लिए कौन जिम्मेदार?’, सीएम आतिशी और संजय सिंह ने उठाए सवाल
दिल्ली के सभी सफ़ाई कर्मचारियों एवं अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण घोषणा। LIVE https://t.co/AasbHxGpz2
---विज्ञापन---— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए पीएम मोदी से कहा कि दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना बनाई जाए, जिसके तहत केंद्र सरकार हाईली सब्सिडाइज्ड रेट में लैंड दे तो उस पर दिल्ली सरकार मकान बना देगी। सफाई कर्मचारियों को ये घर दिए जाएंगे। वे आसान किस्तों में पैसे देकर इस घर के मालिक बन सकते हैं। दिल्ली में लैंड केंद्र सरकार के अधीन आती है।
यह भी पढ़ें : Video: ‘करावल नगर में टक्कर का मामला है’, जनता ने बताया- क्या है चुनाव का मूड?
सफाई कर्मियों से करेंगे इस योजना की शुरुआत
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि इस योजना की शुरुआत सबसे पहले सफाई कर्मचारियों से कर सकते हैं। इसके तहत केंद्र सरकार जमीन दे और दिल्ली सरकार उसमें घर बनवा दे। फिर सफाई कर्मियों के वेतन से घर के लिए आसान किस्त कटेगा। वे उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार इस पर अपनी सहमति जरूर जताएगी, क्योंकि ये कल्याणकारी योजना है। इसके बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह योजना लागू की जाएगी।