Arvind Kejriwal Press Conference (पल्लवी झा): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिक और देश का लालन-पोषण करने वाले किसानों को मैं सलाम करता हूं। इसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमें श्री राम की भक्ति करनी चाहिए वहीं, दूसरी तरफ उनके जीवन आदर्शों को भी अपने में ढालने की जरूरत है। उनका कहना था कि हमें देश मे प्यार-मोहब्बत बांटना है।
राम के आदर्शों से मिली सीख
मीडिया को बयान देते हुए सीएम ने आगे कहा कि भगवान श्री राम ने अपने पिता के एक वचन के लिए 14 वर्षों के लिए घर छोड़कर जंगल में बिताए थे। उनका कहना था कि इससे हमें त्याग करने की सीख मिलती है, हमें अपने निजी जीवन में किसी चीज के त्याग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। इसके अलावा भगवान राम किसी जाति या भेदभाव को नहीं मानते थे। उन्होंने शबरी के झूठे बैर खाए थे। सीएम ने आगे कहा कि आज हमारा समाज जाति और धर्म में बंटा है, जिसे हमें खत्म करना है। जिस तरह श्रीराम और भरत जी के बीच भाईयों का प्यार था, हमें भी वैसा ही प्यार अपने भाई और पड़ोसी से करना है।
दिल्ली के अंदर रामराज्य लाने की इस तरह की जा रही कोशिश..
- 24 घंटे बिजली सप्लाई की। पॉवर कट कम किया और मुफ्त बिजली दी।
- लोगों को फ्री पानी दिया जा रहा है।
- बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना। अयोध्या भी लेकर जाएंगे।
- सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगवाई।
- 12 लाख लोगों को रोज़गार दिया गया।
- अन्य राज्यों के मुकाबले महंगाई कम की है। महंगाई रामराज्य में बाधा है।
- सभी धर्म, जाति के लोगों को बराबर मानना है। सभी काम ईमानदारी से करना है।
- दिल्ली के अंदर कोई भूखा नहीं रहना चाहिए।
- सबको समान और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, इसके लिए स्कूलों का निर्माण किया।
- सभी को एक समान और अच्छा इलाज मिलें।