---विज्ञापन---

Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग के सामने केजरीवाल ने उठाए ये 3 मुद्दे, मिला आश्वासन

Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। इसके अलावा आप ने पटपड़गंज उम्मीदवार अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी थी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 13, 2025 18:01
Share :
मीडिया से बात करते अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal met Election Commission officials: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सोमवार को आप नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला। इस मुलाकात में दिल्ली के पूर्व सीएम ने आयोग के अधिकारियों के समक्ष आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची में कथित हेरफेर समेत तीन मुद्दे उठाए।

---विज्ञापन---

एक भी फर्जी मतदाता को सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक भाजपा सांसद ने मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 30 से 40 नामों के आवेदन दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि एक भी फर्जी मतदाता को सूची में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। प्रत्येक वोट के बारे में गहन जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

आरोपों को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया

बता दें आप पार्टी का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दूसरी जगहों से मतदाता स्थानांतरित कर उनके वोट बनवाए जा रहे हैं। वहीं, इन आरोपों को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसे हास्यास्पद मामला तक कहा। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं, यहां 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति मिली 

जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। इसके अलावा आप ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से  उम्मीदवार अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी थी। बता दें आयोग ने ओझा का वोट ट्रांसफर करने की परमिशन दे दी है। अब वह अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इससे पहले केजरीवाल ने मीडिया में कहा था कि आज दिल्ली में जो कुछ हो रहा है, वह उन दिनों की याद दिलाता है जब भारत में बंदूक की नोक पर बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग होती थी।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: आप के बागी ने बढ़ाई टेंशन, इस सीट पर 4 में से सिर्फ 1 बार जीती है BJP

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 13, 2025 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें