Arvind kejriwal Birthday: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना जन्मदिन बना रहे हैं। पीएम मोदी समेत देशभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। उधर, केजरीवाल ने अपने जन्मदिन पर अपने साथी मनीष सिसोदिया को याद करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आज मुझे मनीष की याद आ रही है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज मेरा जन्मदिन हे। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आती है। वे झूठे मामले में जेल में हैं। आइए आज हम सब प्रतिज्ञा करें कि हम भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।
Today is my birthday. Many people are sending their wishes. Thank you so much!
But I miss Manish. He is in jail in a false case. Lets all take a pledge today – that we will do everything within our means to provide best quality education to every child born in India. That will…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2023
पीएम मोदी ने बधाई संदेश में ये बातें लिखीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं देने वाले पहले लोगों में से थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। जवाब में केजरीवाल ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।
वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, नितिन गडकरी और एमके स्टालिन ने भी अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि देश में एक नई राजनीतिक क्रांति को जन्म देने वाले और आम आदमी की आवाज़ को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने वाले आम आदमी अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो..आबाद रहो.. ज़िंदाबाद रहो..। केजरीवाल ने जन्मदिन की बधाई देने वाले नेताओं को धन्यवाद दिया है।