Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार उनके हर काम में बाधा डालती है। उनका कहना था कि वह दिल्ली में गलत पानी के बिल को माफ करने के लिए एक योजना लाना चाहते हैं। लेकिन भाजपा इसे लागू नहीं होने देता चाहती। दरअसल, केजरीवाल इस मुद्दे पर रविवार को प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं को संबंधित कर रहे थे।
दिल्ली में पानी के ग़लत बिल आने से तक़रीबन 11 लाख परिवार परेशान हैं। हमारी सरकार पानी के इन ग़लत बिलों को ठीक करने के लिए स्कीम लेकर आई लेकिन भाजपा ने साज़िश करके उसे रोक दिया। लेकिन हम संघर्ष करेंगे, इस स्कीम को लागू करवा कर रहेंगे। https://t.co/aSn00EqDPj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2024
दिल्ली के अस्पतालों को रोकने की कोशिश की
सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और दिल्ली के उपराज्यपाल ने उन्हें परेशान कर रखा है। उन्होंने कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि जिस उच्च स्तर की एजुकेशन इनके बच्चे ले रहे हैं वैसी शिक्षा दिल्ली के गरीब बच्चों को मिले। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विकास कार्यों में रोड़ा अटका रही है।सीएम ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के अस्पतालों को रोकने की कोशिश की।
दिल्ली में विश्वस्तरीय स्कूल
सीएम आगे बोले की हर रोज यह लोग दिल्ली में हो रहे कामों में बाधा डालते हैं, मैं रोज इस बारे में जनता को बता नहीं पाता हूं। लेकिन मेरा दिल ही जानता है कि मैं किस तरह सरकार चला रहा हूं, इन हालतों में सरकार चलाने के लिए तो मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।’ प्रदर्शन के दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कितनी भी अड़चनें आएं मैं दिल्ली के अंदर ऐसे स्कूल बनवाऊंगा जिनका पूरा विश्व लोहा मानेगा। मैंने दिल्ली का बेटा बनकर सभी समस्याओं का समाधान किया है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरा नोबेल प्राइज तो आम जनता है, वह बोले बीते दिन जब मैं गोविंदपुरी में था, तो लोगों ने मुझसे कहा कि बस आपके ऊपर ही भरोसा है।
ये भी पढ़ें: 26 फरवरी को दिल्ली में इन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक बाधित