---विज्ञापन---

AI की मदद से कैसे ठगे जा सकते हैं आप, करोड़ों लोगों के लिए चेतावनी है यह खबर

Artificial Intelligence Helps Cyber Crimes: AI की मदद से ठग भी अपना काम आसान बना रहे हैं और ठगी जैसी वारदात को एडवांस लेवल पर अंजाम दे रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 12, 2023 14:42
Share :

Artificial Intelligence Helps Cyber Crimes: आज के डिजिटल दौर में जहां आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ने कंपनी और लोगों के काम को आसान बना दिया है। वहीं, इस AI की मदद से ठग भी अपना काम आसान बना रहे हैं और ठगी जैसी वारदात को एडवांस लेवल पर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है। यहां आरोपियों ने भतीजे की आवाज निकालकर चाचा से 50 हजार रुपए ठग लिए है। पीड़ित ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

भतीजे को बचाना चाहते हो तो पैसे भेजो 

जानकारी के अनुसार, ये मामला यमुना विहार इलाके का है। शिकायतकर्ता लक्ष्मी चंद चावला ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर दूसरे तरफ से कहा गया कि उनका 25 साल का भतीजा उनके कब्जे है। अगर वो अपने भतीजे को बचाना चाहते है तो 50 हजार रुपए उनके खाते में डाल दें। पहले तो ये सुनकर लक्ष्मी चंद घबरा गए, लेकिन उन्होंने भतीजे से बात करवाने के लिए कहा। आरोपियों ने एक युवक फोन पकड़ाया, जो लगातार रो रहा था और चाचा बचा लों कह रहा था। ये आवाज बिल्कुल उनके भतीजे की आवाज की तरह थी। इसके बाद लक्ष्मी चंद डर गए और आनन- फानन में 50 हजार रुपए ठगों के बताए खाते में भेज दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Weather Updates: ठंड की चपेट में उत्तर भारत, इन राज्यों में लुढ़का पारा

जांच में जुटी पुलिस 

लक्ष्मी चंद ने बताया कि पैसे भेजने के बाद उन्होंने अचानक से अपने भतीजे को फोन किया और उससे उसका हाल पूछने लगे। भतीजे ने चाचा को बताया कि उसे तो कुछ हुआ ही नहीं है, किसी ने भी उसे किडनैप नहीं किया, बल्कि वो तो अपने घर पर आराम से बैठा है। इसके बाद जाकर इस झूठी किडनेपिंग और ठगी की सच्चाई का पता चला। ठगी का एहसास होते ही लक्ष्मी चंद ने पुलिस को मामले की शिकायत कर FIR दर्ज करवाई।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 12, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें