---विज्ञापन---

Weather Updates: ठंड की चपेट में उत्तर भारत, इन राज्यों में लुढ़का पारा

Weather Updates Today In Hindi : जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कई हिस्सों में पारा लुढ़का है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 11, 2024 23:11
Share :
cold wave in new delhi

Weather Updates Today In Hindi : उत्तर भारत में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार की तुलना में सोमवार को और सोमवार की तुलना में मंगलवार को कड़ाके की सर्दी बढ़ी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन दिन में धूप निकलने की वजह कंपकंपी वाली ठंड कम हो जाती है। इस साल सर्दी के मौसम में पहली बार तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियल पहुंच गया है।

जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कई हिस्सों में पारा लुढ़का है। इन राज्यों में लोगों को कंपकंपी महसूस हो रही है। यहां तापमान 6 डिग्री से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : देश में सोमवार को कैसा था मौसम, पढ़ें इस खबर में पूरी डिटेल्स

आईएमडी ने जारी किया फॉर्ग का अलर्ट

देश के कई राज्यों में सर्दी के साथ फॉर्ग का भी अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) का कहना है कि पंजाब, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में घना कोहना छाए रहने के आसार हैं। ऐसे में अगर आप गाड़ी से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।

अगले 5 दिनों तक कोई खास नहीं रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। लोगों को सुबह एवं शाम के वक्त कड़ाके की ठंड का अहसास होगा। अनुमान है कि मंगलवार को सुबह-सुबह हल्का कोहरा और दिन के समय आसमान साफ रहने के आसार है। अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां धुंध की मोटी परत के साथ प्रदूषण का लेवल ज्यादा रहेगा। लोगों के गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में समस्याएं होंगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 12, 2023 07:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें