---विज्ञापन---

2024 Loksabha Election: तीन जुलाई को PM मोदी ने बुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, बदलाव की अटकलें तेज

2024 Loksabha Election: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। यह फैसला बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया। इसके बाद से मंत्रिपरिषद और भाजपा में फेरबदल की अटकलें तेज […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 29, 2023 17:02
Share :
2024 Loksabha Election, Union Council, PM Modi
Union Council of Ministers’ meeting

2024 Loksabha Election: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। यह फैसला बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया। इसके बाद से मंत्रिपरिषद और भाजपा में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं।

कर्नाटक में हार के बाद भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किया है। आगे इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। उसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में भाजपा चुनाव जीतने के लिए कोई चूक नहीं करना चाहती है।

---विज्ञापन---

नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में हो सकती है बैठक

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की संभावना है। सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इसी कन्वेंशन सेंटर में होनी है। यह संसद के मानसून सत्र से कुछ दिन पहले आयोजित किया जाएगा, जो जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

कुछ मंत्रियों को संगठन में मिलेगी जगह

पीएम मोदी के साथ भाजपा शीर्ष नेताओं की बैठक बुधवार को करीब पांच घंटे चली थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को लेकर रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत संगठन और सरकार में फेरबदल भी संभव है। कुछ नेताओं को सरकार में लाया जा सकता है तो कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है। इस बदलाव को जुलाई महीने में अमल में लाए जाने की संभावना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: कहीं कोई तूफान न आ जाए, UCC के मुद्दे पर इशारों में फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी को चेताया

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 29, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें