Amid Air Pollution winter break in Delhi schools closed from 9 to 19 November: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते आम आदमी पार्टी सरकार ने समय से पहले शीतकालीन छुट्टियों (Winter Break) का ऐलान कर दिया है। 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इससे पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था। हालांकि छठी से 12वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं मिला था। उन्हें ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प दिया गया था।
Delhi government announces early winter break in schools from 9th to 18th November amid severe air pollution in the national capital pic.twitter.com/g9TDdHouot
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 8, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश तो बुलाई बैठक
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही दिल्ली और पंजाब सरकार को सख्ती करने के निर्देश दिए थे। शीर्षतम अदालत ने कहा था कि पटाखों पर प्रतिबंध न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में लागू किया जाए। पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही थी। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH | Delhi: The 'Smog Tower' in Connaught Place has now been made operational as a measure to curb air pollution
The Supreme Court yesterday directed the government to repair the smog tower, as the air quality in Delhi continues to remain in the 'severe' category. pic.twitter.com/z4DmWzE0Z3
— ANI (@ANI) November 8, 2023
कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर चालू
वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कनॉट प्लेस में ‘स्मॉग टॉवर’ को अब चालू कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार को स्मॉग टॉवर की मरम्मत करने का निर्देश दिया था। ऑपरेशन टीम के सदस्य महिपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्मॉग टावर को चालू कर दिया गया है। सफाई प्रक्रिया जारी है।
इन शहरों की हवा सबसे खराब
इन शहरों की हवा स्वच्छ
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार की दोपहर 517 रिकॉर्ड हुआ है। इस लेवल को बेहद खतरनाक माना जाता है। इसके अलावा गाजियाबाद, भिवंडी, नोएडा, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक, गुड़गांव, भिवाणी में 400 से अधिक AQI है। सोपोर की हवा देश में सबसे अच्छी है।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से राहत नहीं, लगातार खराब हो रही दिल्ली की हवा, AQI 400 के पार