ED Arrested Amanatullah Khan : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है। जिस मामले में खान की गिरफ्तारी हुई है वह दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़ा हुआ है। ईडी ने गुरुवार को दिन में पूछताछ के बाद खान को गिरफ्तार किया। इसे लेकर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर मेरे हौसले नहीं तोड़ पाओगे।
अपनी गिरफ्तारी पर क्या बोले आप विधायक
अवाम के लिए अमानतुल्लाह ख़ान का संदेश
मुझे गिरफ़्तार कर के मेरे हौसलों को नहीं तोड़ पाओगे तानाशाह…#AmanatullahKhan
---विज्ञापन---Team AK pic.twitter.com/BIu4TEXeQo
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 18, 2024
उधर, खान की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह उनके परिवारवालों से मिलने उनके आवास पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग हमारी पार्टी को तबाह करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मोदी सरकार पूरी तरह से ऑपरेशन लोटल में जुट गई है। मंत्रियों-विधायकों को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। तानाशाही का जल्द अंत होगा। संजय सिंह ने दावा किया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बेबुनियाद मामला बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
खान की गिरफ्तारी पर क्या बोले संजय सिंह
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh reaches the residence of Amanatullah Khan to meet his family.
He says, “First I will meet his family and then talk about it. BJP people are doing everything they can to destroy our party.” pic.twitter.com/FHezHhqii9
— ANI (@ANI) April 18, 2024
AAP MP Sanjay Singh tweets, “Modi Government is fully engaged in Operation Lotus. False cases are being registered against Ministers and MLAs to arrest them. Preparations are being made by the ED to arrest Amanatullah Khan by fabricating a baseless case against him. The… pic.twitter.com/8NLUA3qUto
— ANI (@ANI) April 18, 2024
ये भी पढ़ें: ‘जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश’, आतिशी का आरोप
ये भी पढ़ें: क्यों जेल में बिगड़ रही है सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत?