---विज्ञापन---

दिल्ली

एयरफोर्स डे पर दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की धमक, दुनिया देखेगी इंडियन आर्मी का शौर्य

New Delhi: इस बार का एयरफोर्स डे बहुत ही खास होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इसका भव्य आयोजन होगा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ही भारतीय वायुसेना ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत से रुबरु कराया था।

Author Written By: Pawan Mishra Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 26, 2025 20:12
Airforce Day, Operation Sindoor, एयरफोर्स डे, ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना, Indian Army
एयरफोर्स डे पर दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की धमक

New Delhi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना हौसले बुलंद हैं। इस बार होने वाला एयरफोर्स डे कुछ खास होने वाला है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स डे पर ऑपरेशन सिंदूर के पूरे एक्शन को दिखाया जाएगा। एयरफोर्स के जवानों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

सेना और पैरामिलिट्री में युवाओं की भागेदारी हो ज्यादा

---विज्ञापन---

साल 2021 तक एयरफोर्स डे दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया जाता रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने घोषणा की थी की हमारी सेना और पैरामिलिट्री की ताकत और उसकी जानकारी पूरे देश के युवाओं के सामने होनी चाहिए। ताकि सेना और पैरामिलिट्री में युवाओं की भागेदारी ज्यादा से ज्यादा देखने को मिले और इसी के मद्दनजर साल 2022 में चंडीगढ़,साल 2023 में प्रयागराज और साल 2024 में चेन्ने में एयरफोर्स डे मनाया गया था। अब साल 2025 का एयरफोर्स डे (8 अक्टूबर) इस बार फिर से गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर ही सेलिब्रेट किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इस बार का एयरफोर्स डे होगा खास

---विज्ञापन---

न्यूज 24 को मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार का एयरफोर्स डे बहुत ही खास होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इसका आयोजन होने जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ही भारतीय वायुसेना ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत से रुबरु कराया था। यानी दुश्मन को हमारे देश की तरफ देखने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान मे मौजूद आतंकी ठिकानों को मिठ्ठी में मिला दिया था। आतंकियो के दो महत्वपूर्ण ठिकाने मुरीदके और बहावलपुर में मौजूद हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया था,जिसमें कई आतंकियों की मौत हुई थी,जो कई वर्षों से भारत के खिलाफ आग उगलने और आतंकियों को घुसपैठ कराने में लगे हुए थे।

पाक आर्मी चीफ घंटों बंकर में छुपकर बैठा

न्यूज 24 को मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी अड्डों को तबाह करने के साथ भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सबसे खास एयरबेस नूरखान एयरबेस को भी तबाह कर दिया था जो लाहौर के बेहद ही करीब था। न्यूज 24 को सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिली की जब भारतीय वायुसेना पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर रही थी तो उसी वक्त पाकिस्तान का आर्मी चीफ असद मुनीर एक बंकर में जाकर कई घंटों तक छिपकर बैठ गया था।

एयरफोर्स के जवान ताकत और शौर्य का करेंगे प्रदर्शन

आपको बता दें कि एयरफोर्स डे के दिन रक्षा मंत्री,रक्षा राज्य मंत्री,वायुसेना चीफ की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना अपने ताकत और शौर्य का प्रदर्शन करती है। सूत्रों के मुताबिक इस बार हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स के जवान राफेल के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा फाइटर एयरक्राफ्ट से लेकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी अपनी ताकत को दिखाएंगे। वहीं शत्रुजीत ब्रिगेड भी अपनी ताकत का जलवा पूरी दुनिया को दिखाएगी।

First published on: May 26, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें