---विज्ञापन---

दिल्ली

Air India फ्लाइट में पसीने-पसीने हुए यात्री, RJD नेता ने शेयर किया वीडियो

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की पटना जाने वाली फ्लाइट में AC बंद होने से यात्री एक घंटे तक गर्मी में बेहाल रहे। आरजेडी नेता ऋषि मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कंपनी पर सवाल उठाए हैं। वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 19, 2025 07:59

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एयर इंडिया के एक विमान में यात्रियों को घंटे भर तक बिना एसी के बैठना पड़ा, जिससे वे गर्मी से बेहाल हो गए। यह विमान दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन यात्रियों के लिए यह यात्रा शुरुआत से ही पीड़ादायक बन गई।

दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2521 के यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक घंटे तक बिना एयर कंडीशनिंग के विमान के अंदर बैठाया गया। यह फ्लाइट शाम करीब 4 बजे रवाना होनी थी। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता ऋषि मिश्रा भी इस फ्लाइट में सवार थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पूरी स्थिति बयान की।

---विज्ञापन---

क्या बोले RJD नेता ऋषि मिश्रा?

वीडियो में ऋषि मिश्रा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं: “यह पटना जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट है। आज 18 मई है और शाम के 4 बजे हैं। हम पिछले एक घंटे से बिना एयर कंडीशनिंग के विमान के अंदर बैठे हैं। आप देख सकते हैं कि हमें कितना पसीना आ रहा है। बच्चे परेशान हैं लेकिन देखने वाला कोई नहीं है।”

वीडियो में आरजेडी नेता समेत कई यात्रियों को पसीने से तरबतर देखा जा सकता है। कुछ यात्री तो गर्मी से राहत पाने के लिए हाथ से पंखा झलते नजर आए। यह वीडियो वायरल होने के बाद एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर सोशल मीडिया पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

---विज्ञापन---

Air India ने दिया ये जवाब

वहीं एयर इंडिया ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने यात्रियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एयर इंडिया ने लिखा, “हम अपने ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा को अत्यंत महत्व देते हैं और इस मामले की पूरी तरह से समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, हमारी टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया गया है।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली भीषण गर्मी की चपेट में है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो लोगों को बेहाल करने के लिए काफी था।

First published on: May 19, 2025 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें