AIIMS Smart Card: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) दिल्ली में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। मरीज या फिर तीमरदार अब बिना लाइन में लगे रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एम्स दिल्ली ने इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया है।
अभी पढ़ें – Healthy Sweet: मजबूत इम्यूनिटी के लिए अमरूद बर्फी से बेहतर कुछ भी नहीं, ऐसे बनाकर खाएं
नोटिस में कहा गया है कि देखा गया है कि पेशेंट या फिर तीमारदार दूर-दराज से ट्रैवल करके इलाज के लिए यहां आते हैं। इस दौरान कई तरह की जांच और प्रॉसेस के लिए उन्हें लंबे समय तक लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इन परेशानियों को देखते हुए और भुगतान को आसान बनाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ सुविधा शुरू करेगा।
1 जनवरी 2023 से सभी OPD में सुविधा होगी शुरू
कहा गया है कि AIIMS फाइनेंस डिपार्टमेंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोग से 1 अप्रैल 2023 से ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ की सुविधा शुरू करेगा। कहा गया है कि एक बार सेवा शुरू हो जाने के बाद ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ टॉप अप काउंटरों के अलावा किसी भी काउंटर पर किसी भी तरह का कैश स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड टॉप अप काउंटर ओपीडी, अस्पताल और भीतर कई स्थानों पर 24×7 काम करेंगे।
गुरुवार को AIIMS डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास की ओर से जारी नोटिस में ये भी कहा गया था कि मरीज और उनके तीमारदार 21 नवंबर से राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) ID बनवा सकेगे।
अभी पढ़ें – Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए बेस्ट डाइट प्लान…जल्द दिखने लगेगा असर, जानिए क्या खाएं?
स्कैन करते ही होगा रजिस्ट्रेशन
OPD की मुश्किलों को देखते हुए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने स्कैन एंड शेयर QR कोड की सुविधा उपलब्ध की है। इससे मरीजों को OPD में रजिस्ट्रेशन के लिए काफी कम समय लगता है। वो मरीज जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उनके लिए दिल्ली एम्स में अलग से काउंटर और केयोस्क की सुविधा होगी। यहां से मरीज आसानी से ABHA ID बनवा सकेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें