दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. मिली जानकारी के अनुसार, काबुल से आ रही एयरियाना अफगान की एक फ्लाइट ने गलती से उस रनवे पर लैंडिंग कर दी जो सिर्फ विमानों के उड़ान भरने (टेक-ऑफ) के लिए निर्धारित है. हालांकि गनीमत ये रही की लैंडिंग के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.
विमानन प्राधिकरणों ने एयर ट्रैफिक समन्वय में संभावित चूक की जांच शुरू कर दी है. काबुल से आ रही उड़ान FG311 ने रविवार को दोपहर 12.07 बजे के करीब रनवे 29R पर लैंडिंग की थी. हालांकि जिस समय उड़ान FG311 ने लैंडिंग की तो गनीमत रही कि उस समय रनवे पर कोई दूसरा विमान उड़ान भरने के लिए नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
मिली जानकारी के अनुसार, आमतौर पर रनवे 29R को विमानों के प्रस्थान (Departures) के लिए और 29L को विमानों के आगमन (Arrivals) के लिए निर्धारित किया गया है. लेकिन कई बार संचालन संबंधी जरूरतों और हवा की दिशा के आधार पर बदलाव किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली वासियों को ‘जहरीली हवा’ से नहीं राहत, एक्यूआई पहुंचा 396; नोएडा-गाजियाबाद का भी बुरा हाल
वहीं, एयरबस A310 ट्विन-जेट विमान ने गलती से गलती से रनवे पर लैंडिंग की या फिर यह दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के निर्देशों पर किया गया था, यही पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है.










