Acid Attack: दिल्ली में दो परिवार के बीच पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे परिवार के एक शख्स पर तेजाब से हमला कर दिया। मामला दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है। पुलिस ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में आरोपी के घर के सामने पीड़ित का बेटा अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले गया, जिसके बाद पड़ोसियों ने कुत्ता घूमा रहे शख्स के पिता पर तेजाब से हमला (Acid Attack) कर दिया।
उत्तम नगर निवासी राजेश्वर के रूप में पहचाने गए पीड़ित का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, “रात करीब 10 बजे उत्तम नगर थाने में सूचना मिली कि झगड़ा हुआ है और किसी अम्लीय पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है।”
At around 10pm, information was received in PS Uttam Nagar that the residents of a house got into a quarrel with a person. It is alleged that an acidic substance was thrown by occupants of the house at the person. After which the person got injured: Delhi Police (1/2)
— ANI (@ANI) January 14, 2023
दोनों परिवार के बीच झगड़े का कारण आखिर क्या था?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात पीड़िता का बेटा अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले जा रहा था, जब वे आरोपी व्यक्ति के घर के सामने पहुंचे तो घर के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. घर में रहने वालों ने पीड़िता और उसके बेटे पर कोई तेजाब फेंक दिया।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति का मेडिको-लीगल केस (MLC) अभी तक तैयार नहीं किया गया है। प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि अम्लीय पदार्थ टॉयलेट क्लीनर तरल था। हमने आरोपी के घर से एक टॉयलेट क्लीनर तरल बोतल बरामद की है। एमएलसी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित के बेटे ने दी ये जानकारी
पीड़ित के बेटे अभिषेक कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए ले जा रहा था और जैसे ही वह अपने पड़ोसी के घर पहुंचा, घर के लोगों ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और उस पर पथराव किया।
अभिषेक ने बताया कि पथराव और गाली देने की सूचना आसपास के लोगों ने उसके पिता को दी, जो बीच-बचाव के लिए पहुंचे। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों में से एक ने एक बोतल के अंदर तेजाब फेंक दिया, जो उसके पिता को लगा, जिससे सिर में चोट लग गई।