AAP released 2nd List for Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। पहली बार की तरह इस बार भी AAP ने कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की विधानसभा की सीट बदली गई है। वो इस बार अपनी परंपरांगत सीट पटपड़गंज की जगह नई सीट जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है।
लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से पार्टी में हाल ही में शामिल हुए शिक्षाविद अवध ओझा को अपना उम्मीदवार बनाया है। मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत पार्टी 20 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत पार्टी 20 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। इसमें प्रमुख रूप से दिनेश भारद्वाज (नरेला), सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर), मुकेश गोयल (आदर्श नगर), जसबीर कराला (मुंडका), प्रदीप मित्तल (रोहिणी), परवेश रतन (पटेल नगर), परवीन कुमार (जनकपुरी), सुरेंद्र भारद्वाज (बिजवासन), जोगिंदर सोलंकी (पालम), प्रेम कुमार चौहान (देओली), विकास बग्गा (कृष्णा नगर), नवीन चौधरी (गांधी नगर) और आदिल अहमद खान (मुस्तफाबाद) का नाम शामिल है।
AAP की दूसरी लिस्ट में शामिल सीटों और उम्मीदवारों के नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Phir Layenge Kejriwal🔥
---विज्ञापन---Second List of candidates for Delhi Assembly Elections 2025 is here!
All the best to all the candidates ✌️🏻 pic.twitter.com/g0pymzlIaG
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2024
नए चेहरों को मिली जगह
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी यह लिस्ट साझा की है। इस लिस्ट को शेयर करते हुए पार्टी ने नारा दिया है ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में भी पार्टी ने कई नए चेहरों को जगह दी थी। वहीं इस बार मनीष सिसोदिया की सीट अवध ओझा को दे दी गई है। इसके अलावा कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को भी तिमारपुर से टिकट दिया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं। फरवरी में दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग किसी भी समय दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। आमतौर पर तारीखें सामने आने के बाद ही पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित करती है। मगर आम आदमी पार्टी ने पहले से ही सीटों पर अपने धुरधंर उतारने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रेनी IPS और UPSC कोच की हाथापाई का वीडियो वायरल, जानें क्यों हुई लड़ाई?