Delhi News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने विधायक मेहराज मालिक की अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग को जायज बताया। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि मेहराज मालिक अपने इलाक़े में एक अस्पताल की मांग कर रहे हैं, लेकिन जनता के हक़ की इस आवाज को दबाने के लिए अमित शाह की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह सरासर तानाशाही और जनता की आवाज़ को दबाने वाली कार्रवाई है।
हमेशा लड़ते रहेंगे हक की लड़ाई
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है। उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं। वो हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब आप के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं।
यह भी पढ़ें- दो दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, चोटिला में कपास किसानों की रैली को करेंगे संबोधित
मोदी-शाह सरकार की खुली तानाशाही
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि तानाशाहों की पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में आप विधायक मेहराज मालिक को अस्पताल की मांग उठाने पर गिरफ़्तार कर लिया। सत्ता की भूख में डूबी मोदी-शाह सरकार की यह खुली तानाशाही है। जहां जनता के हक की आवाज उठाने वालों को खतरा समझा जा रहा है। लेकिन इतिहास गवाह है, जब-जब तानाशाही बढ़ती है, तब-तब इंकलाब और बुलंद होता है। वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी विधायक मेहराज मालिक की गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक्स पर कहा कि आप विधायक मेहराज मालिक अपने क्षेत्र में अस्पताल के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये शासन की तानाशाही है। मेहराज मालिक संघर्षशील नेता हैं। ऐसी कायराना कार्यवाही से नहीं डरते।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाक़ों का करेंगे दौरा, देश से की मदद की अपील