Opposition Meeting in Bangalore: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर रविवार को राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया गया है। राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) 17 और 18 जुलाई को बंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता 17 और 18 जुलाई को बंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पार्टी सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे।
बताया गया है कि यह फैसला कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने और यह स्पष्ट करने के कुछ घंटों बाद आया कि वह दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का समर्थन नहीं करेगी।
#WATCH | "Congress party today made its stand clear and said that it will oppose the Delhi ordinance," says AAP MP Raghav Chadha after the meeting of the party's Political Affairs Committee.
---विज्ञापन---AAP will join the joint opposition meeting in Bengaluru on July 17-18. pic.twitter.com/gFyMZWM0GZ
— ANI (@ANI) July 16, 2023
केसी वेणुगोपाल ने कही ये बातें
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक मीडिया एजेंसी को बताया था कि हम संघवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कोशिशों का लगातार विरोध कर रहे हैं। हम विपक्षी राज्यों को राज्यपालों के माध्यम से चलाने के केंद्र सरकार के रवैये का भी विरोध कर रहे हैं। हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, हम दिल्ली अध्यादेश का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली अध्यादेश ही नहीं, देश की संघीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और राज्यपाल का इस्तेमाल कर राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास का हम समर्थन नहीं करेंगे। उसी तरह दिल्ली अध्यादेश पर भी हम समर्थन नहीं करेंगे।
राघव चड्ढा ने किया था ये ट्वीट
हालांकि आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक से पहले ही आप ने कांग्रेस के फैसले का स्वागत करते हुए, आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस का स्पष्ट विरोध एक सकारात्मक विकास है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले कहा था कि वह बैठक में तभी शामिल होगी जब कांग्रेस संसद में दिल्ली अध्यादेश के विरोध में आप को अपना समर्थन देगी।