---विज्ञापन---

AAP सांसद राघव चड्ढा की शादी की डिटेल आई सामने; इस खास अंदाज में जाएंगे दुल्हन परिणीति को लेने

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा और मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इनकी शादी राजस्थान के उदयपुर स्थित होटल लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज के साथ होगी, वहीं इस दौरान कई चीजें देखने को मिलेंगी, जो फैन्स के दिलों में रोमांच पैदा करने वाली […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 16, 2023 16:11
Share :
Parineeti Chopra, actress parineeti chopra, Raghav Chadha, parineeti and raghav chadha, parineeti raghav chadha wedding, udaipur, aap leader raghav chadha, Raghav Chadha wedding procession, boat, Raghav Chadha wedding procession boat
आप सांसद राघव चड्ढा और उनकी मंगेतर परिणीति चोपड़ा।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा और मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इनकी शादी राजस्थान के उदयपुर स्थित होटल लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज के साथ होगी, वहीं इस दौरान कई चीजें देखने को मिलेंगी, जो फैन्स के दिलों में रोमांच पैदा करने वाली हैं। जानें फंक्शन की पूरी डिटेल…

गौरतलब है कि 11 नवंबर 1988 को सेंट्रल दिल्ली में जन्मे राजनेता (आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद) राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आगामी 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी की रस्माें के लिए राजस्थान के उदयपुर स्थित होटल लीला पैलेस को बुक किया गया है।

---विज्ञापन---

सूत्रों की मानें तो पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहराबंधी होगी। इसके बाद दुल्हन परिणीति को लेने के लिए राघव चड्ढा की बारात ताज होटल से रवाना होगी। दरअसल, लीला पैलेस होटल पिछोला झील के पास स्थित है। इसके सुइट से झील, ताज होटल, सिटी पैलेस आदि को देखा जा सकता है। इस होटल में मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़ तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं। शादी की सभी रस्में इन्हीं में होंगी। उधर, आठ कैटेगरीज में बंटे होटल में कमरों का एक दिन का किराया 47 हजार से 10 लाख रुपए तक है।

इसके अलावा भी कई रोमांचक बातें इस शादी समारोह में सामने आने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार इस मधुर वेला को यादगार बनाने के लिए बारात अपने शाही अंदाज के लिए जानी जाती रॉयल गणगौर बोट में जाएगी। मेवाड़ी परम्परा के हिसाब से बोट्स की सजावट की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूल्हा-दुल्हन के कमरों के अलावा होटल में मेहमानों के लिए बुक किए गए सुइट्स को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। होटल लीला को सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से खास किस्म के फूल मंगवाए जाएंगे। शादी के दिन सफेद फूल इस्तेमाल किए जाएंगे, वहीं होटल को भी पर्ल व्हाइट थीम पर सजाया जाएगा।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पर्ल व्हाइट के साथ गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट में नजर आएंगे। मेहमाननवाजी के राजस्थानी अंदाज ‘पधारो म्हारे देश’ के लिए मशहूर उदयपुर उन खास पलों का साक्षी बनने को तैयार है, वहीं बड़ी दिलचस्पी दुल्हन की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा के फैमिली के साथ भारत आने को लेकर भी है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कब आ रही हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 16, 2023 03:59 PM
संबंधित खबरें