---विज्ञापन---

Delhi: डिप्टी सीएम सिसोदिया पर CBI की कार्रवाई पर बोले गोपाल राय, कहा- भाजपा के अंदर है बदले की भावना

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब पूरे देश की जनता के दिलों में बैठते जा रहे हैं। इसलिए भाजपा 2024 के […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 20, 2022 10:12
Share :
गोपाल राय
गोपाल राय

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब पूरे देश की जनता के दिलों में बैठते जा रहे हैं। इसलिए भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बदले की भावना से यह कार्रवाई कर रही है।

दिल्ली और पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार के काम ने पूरे देश में यह स्थापित कर दिया है कि 2024 का चुनाव ‘मोदी बनाम केजरीवाल’ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री पंजाब में कहे थे कि अरविंद केजरीवाल अलग खालिस्तान देश बनाएगा। फिर भी पंजाब ने अरविंद केजरीवाल को अपने दिलों में बैठाया और यही डर भाजपा को सारे षड़यंत्र करने को मजबूर कर रहा है। इससे आम आदमी पार्टी की गति रुकने वाली नहीं है।

---विज्ञापन---

भाजपा जितना हमला करेगी, अरविंद केजरीवाल उतना ही लोगों के हीरो बनते जाएंगे और 2024 का चुनाव एक षड़यंत्र करने वाले और एक काम करने वाले नेता के बीच होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई केजरीवाल सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए अच्छे कामों के लिए नहीं, शराब नीति में घोटाले की वजह से हुई है। अगर ऐसा है, तो गुजरात में 43 लोगों की मौत के जिम्मेदार कौन लोग हैं और उनके खिलाफ छापे क्यों नहीं पड़ रहे है?

गुजरात में जहरीली शराब पीने से लाशें बिछ गईं, नहीं हुई कोई कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार सुबह मैंने दुनिया के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में मनीष सिसोदिया जी की तस्वीर देखी। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की कटिंग वाट्सअप पर वायरल हो रही थी। इसके कुछ देर बाद ही मनीष सिसोदिया जी का द्वीट देखा कि उनके घर पर सीबीआई पहुंच चुकी है। उन्होंने सीबीआई का स्वागत किया। सुबह से बीजेपी के अलग-अलग नेता तीन बातें कह रहे हैं। भाजपा नेता पहली बात यह कह रहे है कि यह कार्रवाई अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छे काम किए हैं, उसके लिए नहीं हुई है। यह कार्रवाई शराब नीति में घोटाले की वजह से हुई है।

---विज्ञापन---

लेकिन एक भी भाजपा के नेताओं को यह नहीं पता है कि घोटाला क्या हुआ है? उनका कहना है कि घोटला होने की वजह से केंद्र सरकार ने जांच बैठाई है। बीजेपी के एक नेता कह रहे थे कि पूरी दिल्ली की माताएं खुश हैं कि मनीष सिसोदिया के उपर छापे पर रहे हैं। क्योंकि शराब नीति के अंदर बदलाव करके शराब पीने की उम्र कम कर दी थी। उन्होंने कहा कि जब गुजरात में ऑन रिकार्ड जहरीली शराब पीने से 43 लोगों की मौत हुई, तब बीजेपी के नेताओं को शर्म नहीं आई थी।

गुजरात से लेकर केंद्र तक दिल्ली में बैठे एक भी बीजेपी का नेता इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है कि अगर शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया के उपर छापे पड़े हैं, तो गुजरात में 43 लोगों के मौत के जिम्मेदार कौन है और उनके खिलाफ छापे क्यों नहीं पड़ रहे है? उनके खिलाफ सीबीआई एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कर रही है? गुजरात में जहरीली शराब पीने से लाशें बिछ जाएंगी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होगी। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि शराब नीति की वजह से कार्रवाई हो रही है। केंद्र सरकार भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगी। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार की वजह से हो रही है।

शुंगलू कमेटी से लेकर तमाम कमेटियां फाइलों की करती रहीं जांच, फिर भी दिल्ली में AAP को मिली प्रचंड बहुमत

‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि अगर बीजेपी की भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करने की मंसा होती, तो भ्रष्टाचार की वजह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे टूट गई। जिसका उदघाटन खुद प्रधानमंत्री ने किया था। उस पर सीबीआई जांच बैठाने की आज तक फुर्सत नहीं मिली। इसलिए यह बात हो रही है कि बीजेपी की मंसा न तो शराब नीति पर कार्रवाई को लेकर है और न तो भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करने का है।

आपकी मंसा है कि जिस तरह से दिल्ली के बाद पंजाब और अब पूरे देश के अंदर अपने काम के दम पर लोगों के दिलों में अरविंद केजरीवाल बैठते जा रहे हैं, बीजेपी को 2024 का चुनाव दिख रहा है, जिसकी वजह से बदले की भावना लेकर बीजेपी सीबीआई की कार्रवाई कर रही है। क्योंकि अभी तक पूरे देश के अंदर यह प्रश्न था कि मोदी का विकल्प कौन है? मोदी बनाम कौन है? दिल्ली और पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार के काम ने पूरे देश की जतना के दिलों में यह स्थापित कर दिया है कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होने जा रहा है।

इसलिए हम कहना चाहते हैं कि भाजपा ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ का खेल खेल रही है, इससे आम आदमी पार्टी की गति रूकने वाली नहीं है। आंदोलन के समय से लेकर आज तक हमारे खिलाफ बहुत सारे साजिश हुए। जंतर मंतर के षणयंत्र के बाद हम रामलीला मैदान में पहुंचे थे और रामलीला मैदान में षणयंत्र के बाद आम आदमी पार्टी बनी थी। हम पहली बार जब चुनाव में जीत कर आए, उसके बाद भी षणयंत्र हुआ। तब हम 28 सीट पर जीते थे और अगली बार 68 सीटें जीत कर आए।

सुंगलु कमेटी से लेकर तमाम कमेटियां बैठाते रहे और फाइलों की जांच करते रहे, लेकिन उसके बाद भी अरविंद केजरीवाल प्रचंड बहुमत से दिल्ली में जीत कर आए। दिल्ली के जीत के बाद प्रधानमंत्री पंजाब में जाकर कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल अलग खालिस्तान देश बनाएगा। आपने सारा दुष्प्रचार किया, लेकिन पंजाब की जनता ने अरविंद केजरीवाल को अपने दिलों में बैठाया। यही डर है कि जो भाजपा को यह सारे षड़यंत्र करने के लिए मजबूर कर रहा है।

अगर अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों के दिलों में बैठ रहे हैं, तो भाजपा अपने षड़यंत्र से उनको नहीं रोक सकती

‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और पूरे देश के लोगों से हम कहना चाहते है कि हम जिस काम के लिए आए हैं, वो काम हम करेंगे। दिल्ली के अंदर लोगों ने मौका दिया है, दिल्ली में काम कर रहे हैं। पंजाब के लोगों ने मौका दिया है, तो पंजाब में करेंगे, चाहे आप जितना सीबीआई ईडी और आईटी छापे कराओ और षड़यंत्र करो। भाजपा जितना हमला करेगी, अरविंद केजरीवाल लोगों के दिलों में उनता ही हीरो बनते जाएंगे और 2024 का चुनाव एक षड़यंत्र करने वाले और एक काम करने वाले नेता के बीच होगा।

देश की जनता इसका फैसला करेगी। इसलिए यह बहाने बनाना बीजेपी छोड़ दे। अगर बात करनी है, तो सीधी बात करे और आखों में आखें डालकर बात करे। भाजपा चाहती है कि 2024 से पहले अरविंद केजरीवाल को कमोजर किया जाए, लेकिन लोकतंत्र में जनता की ताकत होती है।

अगर अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगो के दिलों में बैठ रहे हैं, तो बीजेपी अपने षड़यंत्र से नहीं रोक सकती है। 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल होगा। षड़यंत्र बनाम लोगों का काम होगा। इसके मुकाबले के लिए जनता तैयार हो रही है।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 20, 2022 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें