नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एकबार फिर रफ्तार (Delhi Road Accident) का कहर टूटा है। यहां के सीमापुरी इलाके में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला दिया। इस हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
अभी पढ़ें – पीएम मोदी की आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।
The 4 deceased persons are- 52-year-old Kareem, 25-year-old Chotte Khans, 38-year-old Shah Alam & 45-year-old Rahul. Two injured are- 16-year-old Manish & 30-year-old Pradeep. Several teams formed to trace the vehicle involved. Case filed under appropriate sections: Delhi Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 21, 2022
बताया जा रहा है कि ये देर रात 1:51 बजे हुई। सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण ड्रावर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण हो दिया और सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें